CG Gharghoda News : जिला मुख्यालय रायगढ़ में दिनांक 25 अक्टूबर को चौहान समाज का बृहद सामाजिक सम्मेलन

CG Gharghoda News : जिला मुख्यालय रायगढ़ में दिनांक 25 अक्टूबर को चौहान समाज का बृहद सामाजिक सम्मेलन

CG Gharghoda News : जिला मुख्यालय रायगढ़ में दिनांक 25 अक्टूबर को चौहान समाज का बृहद सामाजिक सम्मेलन

अनिता गर्ग

घरघोड़ा : जिला मुख्यालय रायगढ़ में दिनांक 25 अक्टूबर को चौहान समाज का बृहद सामाजिक सम्मेलन रायगढ़ स्थित सामाजिक भवन बंगलापारा सभी बिकास खंडों के सामाजिक कार्यकर्ता तथा खंड प्रमुखों की उपस्थिति में सम्पनन हुई।


जिले के सामाजिक गतिविधियों ,सामाजिकता के समुचित निर्वहन वावत विगत कई वर्षों से जिला कार्यकारिणी के गठन के लिये सामाजिक प्रयाशों को अंतत: निर्णायक स्थिति तक लाया जाकर संगठन को आखिरकार पक्ष विपक्ष की द्वैषात्मक पहलू से बंचित करते हुये मनोनयन प्रक्रिया को ध्वनिमत से स्वरुप दिया गया।

मौलिकता के आधार भूत विचारों की स्वतंत्रता के सारगर्भित जिला अध्यक्ष पद का दायित्व लैलूंगा विकासखंड के रामेश्वर चौहान को तथा विकास खंड पुसौर के जमुना प्रसाद चौहान को जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष के पद पर सामाजिक सम्मान से सम्मानित किया गया।

Also read   :World Contraception Day 2022 : क्या गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन सुरक्षित है, जानिए क्या है सच्चाई…?
सम्मेलन में उपस्थित प्रदीप चौहान ,ब्लाक अध्यक्ष रायगढ़ पूर्व संतोष चौहान ,मनोज चौहान राजकुमार चौहान जिला सचिव रतन कनेर ,हेमंत चौहान,बंशीकिशोर चौहान ,सूर्यकांति चौहान, पुसौर ,व्लाक अध्यक्ष पुसौर कार्तिक चौहान ,ब्लाक अध्यक्ष

खरसियां संजय चौहांन,ब्लाक अध्यक्ष धरमजयगढ़ राजेश्री चौहान,कामदमणी चौहान,किशोरी चौहान,रामनिवास चौहान,निलाम्बर चौहान,चंदन चौहान,कृष्ण कुमार चौहान,संदीप चौहान,मंजित चौहान,एस.एस.चौहान तमनार,चितामणी

चौहान,कैलाश चौहान,रविशंकर चौहान,कनिराम चौहान,विद्याधर चौहान,ऐसो प्रसाद मनजीत भाई चौहान चौहान,मोहपत चिंताराम चौहान नंद गांव कैला कैलाश चौहान रवि शंकर चौहान चंदन चौहान ललित चौहान सिंघनपुर वाले हित सैकड़ो

सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर समाज को शिक्षा,स्वास्थ्य,साहित्य और सामाजिकता के प्रति समर्पण भाव से समान समाज जिदावाद के नारों से सम्पूर्ण अंचल को गुंजायमान किया।

Also read  :https://jandhara24.com/news/117681/share-market-today-sensex-fell-by-700-points-there-was-a-jump-in-the-stock-of-harsha-engineers/

जिला वासिंयों में प्रसन्नता का लहर उनकी सामाजिक प्रेम को दर्शाती देखने को मिली ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU