:विशाल ठाकुर:
धमतरी-: बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने गंगरेल
में वन देवी अंगार मोती माता का दर्शन किया.
माता की आरती कर देश और प्रदेश के खुशहाली की कामना भी की.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि माता अंगारमोती से उनका गहरा संबंध हैं. वे अक्सर माता के दर्शन के लिए यहां आते हैं. माता के मंदिर में आकर उन्हें शांति का अहसास होता है और नई उर्जा का प्रवाह होता है.

अंगारमोती माता के दर्शन बाद वापस लौटते समय शहर के आमा तालाब चौक. अंबेडकर वार्ड में महापौर रामू रोहरा, भाजपा प्रदेश कार्यालय सह मंत्री प्रीतेश गांधी एवं नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा सहित निगम के पार्षदों ने उनका स्वागत किया और अशीर्वाद लिया.
स्वागत करने वालों में मेघराज ठाकुर, पिंटू यादव, कुलेश सोनी, तल्लीन पुरी गोस्वामी, शैलेश रजक, विभा चंद्राकर ,अनीता अग्रवाल, चंद्रभागा साहू, सरिता यादव, मुकेश शर्मा संजय देवांगन हेमंत बंजारे ललिता नाडेम, देवा नाडेम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
