Badminton Competition :  बैडमिंटन प्रतियोगिता महासमुंद का समापन समारोह कल,  विजेता खिलाड़ियों को ईनाम में मिलेगा 1,14,000 रुपए 

Badminton Competition :

Badminton Competition :  खिलाड़ी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता उड़ीसा के लिए होंगे चयनित

Badminton Competition :  महासमुंद – महासमुंद जिला बैडमिंटन संघ, खेल एवं युवा कल्याण तथा राज्य बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योनेस्क सनराइज 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी मुख्य ड्रॉ के मैच खेले गए जिसमें सभी जिले से क्वालिफिकेशन राउंड को पार कर के पहुंचे। खिलाड़ियों का सामना पहले मुख्य ड्रा में पहुंचे खिलाड़ियों के मध्य खेला गया।

जिला बैडमिंटन संघ सचिव घनश्याम सोनी ने बताया कि मैच का प्रारंभ सुबह साढ़े नौ बजे से हुआ जो रात साढ़े सात बजे तक चला, मुकाबले के दौरान काफी संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मैच हुए जिनके परिणाम इस प्रकार है- बालिका वर्ग में पहला मैच रायपुर की प्रियल द्विवेदी एवं बलौदा बाजार की अपराजिता भट्ट के मध्य खेला गया, जिसमें प्रियल ने अपराजिता को 21-3, 21-8 से हराया, वही दुर्ग की गौरी एस अय्यर ने महासमुंद की तेजस्विनी राय को 21-9, 21-6 से हराया।

राउंड 32 में ही बिलासपुर की दिया आहूजा ने रायपुर की स्निग्धा सिंग को 21-12, 22-20 से हराया। जबकि राउंड 16 में रायपुर की सानवी छत्रे ने धमतरी की सिदीमा साहू को काफी संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 21- 17, 17-21, 12-21 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं यूनियन क्लब रायपुर की रेवाराजे वर्मा ने बिलासपुर की रौनक सोनी को 21-14, 21-13 से हराया।

Related News

दुर्ग की भाव्या सिंग ने रायपुर की प्रियल द्विवेदी को 26- 24, 21-12 से हराकर जीत दर्ज किया। रायपुर की तिष्या मुक्ता ने बिलासपुर की अरना श्रीवास्तव को 21-12, 21-13 से हराया, रायपुर की इशिका पोद्दार ने दुर्ग की गौरी एस अय्यर को 22-20, 21-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Narayanpur : वनमंत्री केदार कश्यप ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का किया श्रवण

Badminton Competition : राउंड 16 में ही बलौदाबाजार की स्तुति सुक्तेल ने बिलासपुर की दिया आहूजा को 12- 21, 21-19, 21-19 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। रायपुर की श्वेता परदेशी ने दुर्ग की नेहा लांजेवार को 21-8, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Related News