Backbone of youth युवा देश की रीढ़ की हड्डी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव बौद्धिक, खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गीदम विकासखंड रहा अव्वल

Backbone of youth

Backbone of youth युवा देश की रीढ़ की हड्डी

Backbone of youth
Backbone of youth युवा देश की रीढ़ की हड्डी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव बौद्धिक, खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गीदम विकासखंड रहा अव्वल

 

Backbone of youth दंतेवाड़ा। गीदम देश की शक्ति का अंदाज़ा उसके युवाओं की संख्या पर निर्भर करता है, दूसरे शब्दों मे कहें तो युवा देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के आदेश पर दंतेवाड़ा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने शिक्षा विभाग के सहयोग से वर्ष 2022-23 के लिए दो दिवसीय दंतेवाड़ा जिला स्तरीय युवा महोत्सव गीदम के जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी आडिटोरियम में 4 एवं 5 दिसंबर 2022 को हर्ष उल्लास से आयोजित किया।

https://jandhara24.com/news/130514/the-team-arrived-before-becoming-a-girl-bride-stopped-the-marriage/

Backbone of youth समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, विशिष्ट अतिथि जावंगा ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच बोमड़ा राम कोवासी, समाज सेवी रवीश सुराना ने शामिल हुए एवं उन्हों ने कहा कि दंतेवाड़ा जिला के प्रगति में युवाओं का अहम भूमिका है, जैसे कि शिक्षा, खेलकूद, कला, संस्कृति, ग्रामीण विकास एवं अनेक प्रशिक्षण में युवाओं की भागीदारी बेहतर विकास के लिए सोपान है।

Backbone of youth कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, गीदम जनपद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल भाटिया, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, कटेकल्याण बीईओ पुष्कर वर्मा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पुनेम, एबीईओ राम मिलन रावटे, खंड स्रोत समन्व्ययक गीदम जितेंद्र शर्मा, कटेकलयाण बीआरसी प्रमोद कर्मा, बीआरसी कुवाकोंडा राम कुमार महंती, बीएमसी गीदम अनिल शर्मा ने कहा कि अति संवेदनशील जिला दंतेवाड़ा हो कर भी युवाओं ने अपने हुनर से उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया, जिससे जिले के हर नागरिक अपने संस्कृति एवं प्रगति पर गर्व है।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ शिक्षक राकेश मिश्रा, रजनीश ओसवाल, सुमित्रा सोरी, अमुजुरी विश्वनाथ, मुकेश कश्यप, अजय सिंह, पवन कश्यप, बरखा नाग, पूनम ठाकुर ने निष्पक्षता रूप से निर्णय ले कर विजेताओं का नाम घोषित किया। कार्यक्रम में 15-40 वर्ष एवं 40 से ऊपर आयु महिला एवं पुरष विधाओं में बौद्धिक, खेलकूद, विभिन्न पारंपरिक एवं शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।

Backbone of youth  जिले के चारों विकासखंड दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण एवं कुआकोंडा के 472 युवाओं ने 38 विधा में हिस्सा लिया। हर विधा के प्रथम विजेता को 1500 नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी एवं द्वितीय विजेता को 1000 नगद पुरस्कार दिया गया।

Regional sports हद है, अब गिल्ली-डंडा भी महंगा

Backbone of youth जिला स्तरीय युवा महोत्सव बौद्धिक, खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गीदम विकासखंड सर्वाधिक विजेताओं के साथ अव्वल रहा। मंच संचालन संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान एवं अधीक्षक प्रमोद कर्मा ने मधुर वाणी सुचारू रूप से संचालित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य कैलाश नीलम, जितेंद्र यादव, सीता सिंह, शर्मिला कडती, अधीक्षिका प्रभा यालम, प्रकाश गुप्ता, नारायण साहू, महेंद्र मांडवी, गौतम ध्रुव, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, सुषमा दास, लक्ष्मण साहू, सर्व संकुल समन्वयक ने अतिथियों को स्वागत कर कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया। अंतिम में उपस्थित शिक्षक मिथलेश्वर जैन के द्वारा स्वरराग संगीत से युवक युवती उत्साह पर नाच गाने में झूम उठे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU