Bacheli : रेल्वे बोर्ड के सदस्य रविन्द्र गोयल और रेलवे के उच्चाधिकारी पहुंचे बचेली

केके रेललाईन दोहरीकरण का निरीक्षण
दोनों परियोजना के लोडिंग प्लांट की स्थिति का लिया जायजा, एनएमडीसी का 2030 तक लौह अयस्क उत्पादन लक्ष्य है 100 मिलीयन टन

दुर्जन सिंह
बचेली। रेल्वे बोर्ड के ऑपरेशन एंड बिजनेस डेवेलपेमेंट के सदस्य एवं भारत सरकार के एक्स ऑफिसियो सेक्रेट्री रविन्द्र गोयल 14 अक्टूबर, सोमवार को दंतेवाड़ा के लौह नगरी एनएमएमडीसी की दोनो परियेाजना बचेली व किंरदुल पहुॅचे। विशाखापट्टनम से विशेष ट्ेन में सुबह करीब 11.30 बजे पहुॅचे। उनके साथ पूर्वी तट रेल्वे के प्रिंसिपल चीफ ऑपेरशन मेेनेजर वाईएन बाबू, वाल्टैयर डिवीजन के एडिशनल डिवीजनल रेल्वे मेनेजर एमके साहु, सीनियर डिवीजन ऑपरेशनस मेेनेजर तन्मय मुखोपाध्याय, रेल्वे बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्टील सत्यम प्रकाश एवं आरपीएफ के सहायक सचिव आये थे। साथ ही एनएमडीसी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी, तकनीकि निदेशक विनय कुमार, वाणिज्य निदेशक बी. सुरेश भी थे।

अतिथियो का आदिवासी पांरपरिक नृत्य के साथ उन्हे गेस्ट हाउस लाया गया, जहॉ एनएमडीसी के सभी विभागध्यक्षों, श्रमिक संघ के पदाधिकारी, एसटीएससी संघ ने पुष्प के साथ स्वागत किया गया। डीएव्ही स्कूल के बच्चो छात्रो द्वारा अतिथि का स्वागत गीत से स्वागत किया गया। गेस्ट हाउस परिसर में दीप प्रज्जवलन के पश्चात सभाकक्ष में परियेाजना एवं रेल्वे के अधिकारियेा के साथ मुलाकात व बैठक हुई। दोपहर के लंच के बाद पौधारोपण करने के पश्चात सीआईएसएफ जवानो ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वे इससे पहले विशाखापट्टनम से सीधा किरंदुल पहुॅचे थे, जहां के लोडिंग प्लांट का उन्होने निरीक्षण किया साथ ही बचेली आने पर भी वे लोडिंग प्लांट पहुुॅथे थे।

Related News

 

जानकारी के अनुसार केके रेललाईन के दोहरीकरण कार्य के निरीक्षण किया। साथ ही एनएमडीसी द्वारा अपने लौह अयस्क क्षमता को बढ़ा रहा है जिसके लिए रैक डिमंाड रेल्वे को दिया गया, जिसकी स्थिति का भी उन्होने जायजा लिया। बताया जा रहा है कि एनएमडीसी वर्ष 2030 तक लौह अयस्क के उत्पादन का लक्ष्य 100 मिलियन रखा है, जिसके लिए लोडिंग प्लांट की स्थिति, रेल्वे के द्वारा दिया जाने वाले रैक इन सभी स्थितियों व व्यवस्थाओ का उन्होंने निरीक्षण कर जायजा लिया। एनएमडीसी की दोनो परियेाजना के लोडिंग प्लांट गये थे।

दौरे के दौरान एनएमडीसी बचेली परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन पी. रामययन, वक्र्स विभाग के महाप्रबंधक रविन्द्र नारायण, कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर, सिविल उप महाप्रबंधकएम एम अग्रवाल किरंदुल परियेाजना प्रमुख सीजीएम संजीव साही कार्मिक महाप्रबंधक बी.के माधव एवं अन्य उच्चाधिकारियों की मौजूदगी रही।

Related News