Bacheli news – नगरपालिका बचेली में प्रधानमंत्री आवास 2.0 का आगाज

दुर्जन सिंह
बचेली। बड़े बचेली, राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास हेतु छूटे हुए हितग्राही को पुन: मौका दिया जा रहा है जिसके परिपालन मे नगर पालिका बड़े बचेली मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पी टी एम कृष्णा राव के मार्गदर्शन मे समस्त वार्ड मे शिविर आयोजित किया जा रहा है जिस अनुसार दिनाक 27.11.2024 से 30.11.2024 तक 27.11.2024 को वार्ड 01,02,03,04 हेतु अँधेरी चौंक के गणेश मंदिर, 28.11.2024 को वार्ड 07,08,09,10 को शीतला मंदिर दुर्गा मंडप के पास, 29.11.2024 को वार्ड 05,06 हेतु बस स्टेण्ड मे एवं 30.11.2024 को वार्ड 12,15,16,17 हेतु क्लामंच मे आयोजित किया जा रहा जिसके नोडल अधिकारी श्री संतोष नेगी इंजीनियर, सहायक श्रीमती हुलसी प्रधान, विश्वजीत मलिक, डोमिन नाग की ड्यूटी लगाई गयी है आज दिनांक को अंधेरी चौंक गणेश मंदिर मे 15 आवेदन प्राप्त हुआ जिसका द्वीतीय चरण मे डोर टू डोर आवास हेतु निरिक्षण कार्य एवं प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कार्य किया जाएगा।

Related News