Bacheli news – सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग

खदान मजदूर संघ ने ईडी को सौंपा ज्ञापन

 

दुर्जन सिंह
बचेली। एनएमडीसी अपोलो सेंट्रल हॉस्पिटल बचेली में विगत कुछ समय से चरमराई व्यवस्था को देखते हुए उसे मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल करने की माँग लेकर खदान मजदूर संघ भिलाई शाखा -बचेली के प्रतिनिधि मंडल नें एनएमडीसी लिमिटेड बी आई ओ एम बचेली काम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक महोदय से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा । उक्त ज्ञापन में संगठन द्वारा यह माँग किया गया है कि बचेली और किरणदुल काम्प्लेक्स के कर्मचारियों और स्थानीय जनमानस के बेहतर उपचार हेतु केन्द्रीय अस्पताल के रूप में अपोलो अस्पताल का स्थापना किया गया है साथ ही यह भरोसा भी दिलाया गया था कि जिन मरीजों को परियोजना के अस्पताल में सुविधा के अभाव में बेहतर उपचार के लिए रेफर करके हायर सेंटर ले जाया जाता था, उस रेफर प्रक्रिया में कमी आएगी और यहाँ पर स्थानीय अस्पताल में ही अपोलो प्रबंधन द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों का टीम, आधुनिक रक्त जाँच मशीन, ईसीजी, ईईजी, सिटी स्केन, एमआरआई जैसे आधुनिक यंत्रों का व्यवस्था भी किया जाएगा, लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ बल्कि स्थापना के बाद से आज दिनाँक तक अपोलो प्रबंधन उपरोक्त सुविधाएँ अस्पताल में व्यवस्थित करने में असफल और असमर्थ है। यहाँ के कर्मचारियों और स्थानीय आदिवासी भाईयों के पीड़ा को देखते हुए एनएमडीसी अपोलो सेंट्रल अस्पताल बचेली को अविलंब सुव्यवस्थित करने हेतु ख म सं भिलाई शाखा बचेली ने गम्भीर चिंता जताया है।उक्त प्रतिनिधि मंडल में ख म सं भिलाई शाखा-बचेली के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन के नेतृत्व में उपाध्यक्ष सुलादा राम साहू , योगेश उन्ड्रा, देवेन्द्र कुमार, सह सचिव – अमित देवांगन कोषाध्यक्ष अनूप गर्ग और अन्य कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे । ज्ञात हो कि पूर्व में भी ए आई एनएमडीसी डब्ल्यू महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश संधू और द ब दंतेवाड़ा जिला के जिलाधीश से मुलाकात कर ख म सं भिद्दलाई शाखा-बचेली के प्रतिनिधिमंडल ने शाखा के गठन से सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेज और दिन-प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर दिया गया ज्ञापन का प्रतिलिपि भी सौंपा है।

 

Related News

 

Related News