वेस्टर्न सेक्टर मुंबई के डीआईजी मनोज शर्मा व भिलाई सेंटल जोन के दयाशकर भी पहुंचे
खनन क्षेत्रों का दौरा, एनएमडीसी व सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक
दुर्जन सिंह
बचेली। केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी आईपीएस 23 अक्टूबर को दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के एनएमडीसी की लौह अयस्क परियोजना बचेली-किरंदुल के दौरे में पहुॅचे। साथ में सीआईएसएफ वेस्टर्न सेक्टर मुख्यालय मुंबई के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा एवं भिलाई सेट्ंल जोन के डीआईजी दयाशंकर भी मौजूद रहे।
हेलीकाप्टर से केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान हैलीपैड पहुंचे। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय, सीआईएसएफ बचेली कमांडेंट पंकज महोत्रा, एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक सौरभ कुमार द्वारा स्वागत किया गया। हैलीपड से सड़क मार्ग से एनएमडीसी के गेस्ट हाउस पहुंचने पर बचेली परियेाजना के अधिशासी निदेशक प्रभारी एवं महाप्रबंधक विघुत डीपी शेट्टी, महाप्रबंधक संयंत्र जी. गोगई कार्मिक उपमहाप्रबंधक महेश नायर, डीजीएम तिरूपत राव, सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। जलपान ग्रहण कर विभागाध्यक्षो व सीआईएसएफ बचेली इकाई के अधिकारियेा के साथ बैठक लिये। खनन क्षेत्र आकाशनगर स्थित सीआईएसएफ बैरक पहुॅचे वहॉ जवानो के साथ मुलाकात की। इसके बाद वे किरंदुल के लिए चॉपर से रवाना हुए। जानकारी के अनुसार किरंदुल पहुॅचने पर परियोजना के खनन क्षेत्र में बनाए शहीद स्मारक पहुॅच शहीदो को श्रद्घांजलि दी।
माइनिंग क्षेत्र का दौरा कर किंरदुल गेस्ट हाउस पहुॅचने पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही एवं कार्मिक महाप्रबंधक बी.के माधव, सीआईएसएफ किंरदुल डिप्टी कमांडेट बबुआ झा, सहायक कमांडेंट गोपी कृष्णा, इंस्पेक्टर अमित कुमार द्वारा स्वागत पश्चात गेस्ट हाउस में मुलाकात की।
गत कुछ दिनों पूर्व ही बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी सीआईएसएफ के महानिदेशक नियुक्त हुए है। दरअसल एनएमडीसी लौह अयस्क नवरत्न कंपनी है परियेाजना के सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के हाथो में है। श्री भट्टी पहली बार बैलाडिला के बचेली व किरंदुल के दौरे में आये थे। सुरक्षा दृष्टिगत दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय, बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ धु्रव, सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान एवं बचेली किरंदुल के स्थानीय पुलिस तैनात रहे।