चिकित्सा प्रशासक के साथ बैठक, अस्पताल को और अधिक सुव्यवस्थित करने पर चर्चा
दुर्जन सिंह
बचेली। एनएमडीसी बचेली और किरणदुल परियोजना में कार्यरत समस्त कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीण आदिवासी भाई-बहनों एवं स्थानीय जनमानस के बेहतर चिकित्सा उपचार हेतु लगभग तीन दशक पूर्व एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा बचेली के परियोजना अस्पताल में अपोलो सेंट्रल अस्पताल का स्थापना करवाया गया। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए कुछ दिनों पूर्व ही एक माँग पत्र लेकर अधिशासी निदेशक को खदान मजदूर संघ भिलाई शाखा – बचेली के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा।
आज अस्पताल पहुँचकर औचक निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा प्रशासक, डॉक्टर विजय कुमार वालेचा के साथ बैठक कर अस्पताल को और अधिक सुव्यवस्थित करने हेतु चर्चा भी किया। प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान देखा कि डॉ वालेचा द्वारा अस्पताल को पहले से भी और बेहतर उपचार हेतु लगभग 20 कर्मचारियों की नई भर्ती प्रक्रिया, डायलिसिस , सी टी स्केन की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा। उक्त प्रतिनिधि मंडल में बचेली शाखा के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगना, कार्यकारी अध्यक्ष राजू लाल चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, सुलादा राम साहू, कोषाध्यक्ष अनूप गर्ग ,सह- सचिव अमित देवांगन , सचिव संतोष दासा सहित इकाई के प्रभारी रवि मण्डल भी मौजूद रहे।