Ayyappa temple- अयप्पा मंदिर में चार दिवसीय विशेष पूजा का आयेाजन

मंदिर के कपाट हुए बंद, नवंबर में मंडल व्रत पूजा में खुलेंगे

दुर्जन सिंह
बचेली। अयप्पा मंदिर में चार दिवसीय विशेष पूजा का आयोजन हुआ। 11 जनवरी से शुरू होकर मकर संक्राति के पावन दिवस के दिन समापन हुआ। भगवान अयप्पा स्वामी के दर्शन के लिए श्रद्वालुओ की सैकड़ों भीड़ रही। मंगलवार को सुबह निर्माल्य दर्शन, गणपति होम, अष्ठाभिषेक, उषा पूजा, उसके बाद कलश, पुष्पाभिषेक हुआ।

स्वामी का विशेष अभिषेक भी किया गया। हवन पूजा के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस चार दिवसीय पूजा में शामिल हुए भक्तो के लिए प्रत्येक दिन अन्न दान का आयोजन हुआ। अयप्पा सेवा समिति ने बताया कि अब मंदिर के कपाट बंद हो गये जो इस वर्ष नवंबर माह में खुलेगें, जहॉ से 41 दिवसीय मंडल पूजा की शुरूआत होगी।

 

 

Related News