Cop of the Month के तहत पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र  देकर किया गया पुरस्कृत

Cop of the Month

रमेश गुप्ता

Cop of the Month के तहत पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र  देकर किया गया पुरस्कृत

Cop of the Month रायपुर ..पुलिस द्वारा Cop of the Month के तहत माह अगस्त में सउनि किशोर सेठ एसीसीयू के द्वारा मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से 50 किग्रा गांजा परिवहन करते महिला सहित 02 आरोपियों को पकड़ने के उत्कृष्ट कार्य हेतु, आर.क्र.102 अभिषेक सिंह एसीसीयू के द्वारा गुम/चोरी हुए 450 मोबाईल फोन को ढूंढने में महत्वपूर्ण योगदान देने के सराहनीय कार्य हेतु, आर.क्र.1952 अविनाश देवांगन एवं आर..2002 वीरेन्द्र बहादुर सिंह एसीसीयू के द्वारा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत 09 अलग-अलग सूने मकानों में हुये चोरी के प्रकरणों में आरोपी को शीघ्र पकड़ने के प्रशंसनीय कार्य हेतु, आर.2036 राजकुमार देवांगन एसीसीयू के द्वारा कथावाचक प्रदीप मिश्रा के प्रवचन के दौरान चैन स्नैचिंग के 05 महिलाओं के गैग को पकड़ने के उत्कृष्ट कार्य हेतु, आर.क्र.2372 राकेश साहू थाना मंदिर हसौद के द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत लूट के 04 प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सराहनीय कार्य हेतु,

सउनि भगवान दास मारकण्डे यातायात थाना पचपेड़ीनाका के द्वारा बीट क्षेत्र अंतर्गत अंडर ब्रीज रिंग रोड नं.1 एवं अमलीडीह चौक में सक्रिय ड्यूटी कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु, महिला आर.क्र.69 प्रीति सिदार थाना राखी के द्वारा ऑनलाईन फ्रॉड की शिकायतों में आवेदकों के बैंक खाते को होल्ड करा,रकम वापस कराने के प्रशंसनीय कार्य किया।

Cop of the Month आर.क्र.2600 महेन्द्र वर्मा एवं आर.क्र.1100 कमलेश राजपूत थाना सिविल लाईन के द्वारा सिविल लाईन थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से रखे 2 किलो 106 ग्राम अफीम सहित आरोपी को पकड़ने के उत्कृष्ट कार्य किया।, आर.क्र.2175 सूर्यप्रताप राजपूत थाना मुजगहन के द्वारा रीडर कार्य करते हुए लंबित सदरी शिकायतों का निकाल करने व नवीन गुंडा फाईल खोलने के प्रशंसनीय कार्य हेतु एवं आर.क्र.1470 पुर्णेन्द्र वर्मा कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रायपुर के द्वारा सौपे गये कार्यो को ईमानदारीपूर्वक एवं सुचारू रूप से संपादन किये जाने के प्रशंसनीय कार्य किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र  देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही –

Related News

माह अगस्त में निलंबित कर्मचारियों की जानकारी –

आर.क्र.2637 प्रकाश ओगरे एवं आर.क्र.1917 प्रमेश देवांगन, थाना पुरानी बस्ती के द्वारा थाना पुरानी बस्ती अंतर्गत डॉयल 112 टाईगर-02 में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा ड्यूटी के दौरान वर्दी धारण किये हुए अनैतिक कार्यो में संलिप्त रहकर अशोभनीय आचरण प्रदर्शित करने पर तथा प्रआर.क्र.1798 देवानंद वर्मा, थाना विधानसभा के द्वारा थाना विधानसभा में रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात प्रआर.क्र.1798 देवानंद वर्मा द्वारा पदीय कर्तव्यों का उचित ढंग से निर्वहन नहीं कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित कर प्राथमिक जांच करायी गयी है।

माह अगस्त में अनुशासनहीनता के लिए दी गई सजा की जानकारी –

Asian Champions Trophy : राजकुमार की हैट्रिक,भारत ने मलेशिया को 8-1 से रौंदा

Cop of the Month आर.क्र.1631 मुकेश बंजारे एवं आर.क्र.1579 नवीउद्दीन खान को यातायात व्यवस्था के दौरान बिना वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान के वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्यवाही करने के लिए उन्हें एक वेतनवृद्धि एक वर्ष के लिए असंचयी प्रभाव से रोके जाने के दण्ड से दण्डित किया गया है।

Related News