:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- देश के पूर्व प्रधानमंत्री व विश्व के ख्याति प्राप्त सर्वज्ञ नेता व छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की पूरे छत्तीसगढ़ में अटल परिसर के नाम से उनकी आदमकद की मूर्तियां लगाई जा रही है । यह एक अच्छी पहल है । श्री बाजपेयी जी के याद में बनाई जा रही यह मूर्तियां निश्चित रूप से प्रेरणादायी सिद्ध होगी ।

सरायपाली नगरपालिका भी इस योजना को प्राथमिकता देते हुवे नगर के मुख्यद्वार श्री घंटेश्वरी मंदिर के सामने विशाल परिसर पर मूर्ति की स्थापना कर विगत 27 जुलाई को उपमुख्यमंत्री के हाथो अटल परिसर का लोकार्पण भारी विवादों के मध्य कराया गया । विवादों का केंद्र बिंदु कथित नपाध्यक्ष पति ही था जो नगरपालिका के कार्यक्रमो का मुख्य संचालक था । इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की पोल भी खुली थी ।
नगरपालिका द्वारा अटल परिसर का जोर शोर से लोकार्पण तो कर दिया गया । पर लोकार्पण करने बाद नगरपालिका यह भूल गई कि इस परिसर की सुरक्षा व देखरेख कैसे की जाये । सुरक्षा के अभाव में व परिसर के सामने खुली जगह होने के कारण वहां चालको व ट्रक ड्राइवरों को गाड़ी खड़ी कर आराम किये जाने की सबसे सुरक्षित जगह दिखाई पड़ने के कारण आये दिनो यहाँ अक्सर ट्रकों को खड़े होते देखा गया है ।

अटल परिसर के बाजू ही यात्री प्रतीक्षालय भी बना हुवा है जो यात्रियों के लिए कम व आराम करने वालो व असमाजिक तत्वों के लिये बेहतर व सुरक्षित स्थान बन गया है । इन सब के बावजूद अनजाने में कभी भी वाहनों व ट्रकों की ठोकर से अटल परिसर के क्षतिग्रस्त होने की भी संभावना बनी रहेगी । ऐसी कोई दुर्घटना हो इससे पहले नगरपालिका को अटल परिसर के सुरक्षा के इंतजाम करना चाहिए ।