: देवाशीष झा:
राजनांदगांव: प्रदेश में इन दिनों राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार रजत जयंती उत्सव मनाया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रवास के बारे में जानकारी दी साथ ही बताया कि 5 नवंबर को उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन राजनांदगांव पहुंच रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी राज उत्सव के पहले दिन रायपुर पहुंचे थे बहुत अच्छा माहौल था जनता ने उनका भरपूर स्वागत किया प्रधानमंत्री मोदी ने कल सत्य साइन हॉस्पिटल विधानसभा भवन का उद्घाटन ट्राईबल म्यूजियम के उद्घाटन सहित राज्य उत्सव का उद्घाटन किया और जनता को संबोधित किया।
रमन सिंह ने कहा प्रधानमंत्री ने मेरे बारे में जो कप्तान और खिलाड़ी की बात की वह एक कार्यकर्ता के लिए उदाहरण था और कार्यकर्ता कभी कप्तानी बन जाता है और कार्यकर्ता कभी खिलाड़ी भी बन जाता है
कार्यकर्ता को कर्तव्य निभाना चाहिए प्रधानमंत्री मोदी संदेश था।
भारत के उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन राजनांदगांव में 5 नवंबर को पहुंचने वाले हैं और उदयाचल नये अस्पताल के उद्घाटन में पहुंचेंगे साथ ही साथ लखपति दीदी के साथ भी मुलाकात करेंगे और उनको सम्मानित करेंगे