रायपुर: प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार से
सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल को राजधानी रायपुर के एक
नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह अस्पताल
पहुंचे और उनसे भेंट कर श्री शुक्ल के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इस भेंट की तस्वीर साझा की उन्होने लिखा-:
आज राजधानी रायपुर स्थित MMI अस्पताल पहुँचकर प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित श्री विनोद कुमार शुक्ल जी से भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। विनोद शुक्ल जी हमारे प्रदेश की धरोहर हैं, मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूँ कि उनको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।