Assembly bye election विधानसभा उप चुनाव में जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर

Assembly bye election

Assembly bye election विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की कर रही तैयारी

Assembly bye election भानुप्रतापपुर। विधानसभा उप चुनाव 5 दिसम्बर को होनी है ऐसे में सत्ता हो या विपक्ष अपनी रणनीति तैयार करने में लगी है। वहीँ भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव में जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। जिला संघर्ष समिति और भानुप्रतापपुर सहित पूरे अनुविभाग के नागरिकों की मांग है कि भानुप्रतापपुर भौगोलिक, ऐतिहासिक व व्यापारिक दृष्टिकोण से पूर्णतः जिला बनने के उपयुक्त है।भानुप्रतापपुर एक जंक्शन है, जो चारों ओर से मुख्य नगरों से जुड़ता है।

भानुप्रतापपुर का जिला बनना पूरे क्षेत्र के लिए बेहद सुविधाजनक होगा। और हर क्षेत्र के लोग यहां से आसानी से जुड़ सकते हैं। जिला संघर्ष समिति की बैनर तले पक्ष,विपक्ष और कई संगठनों के लोग जिला बनाओ आंदोलन को लेकर लगातार लड़ाई लड़ते रहे हैं। अब विपक्ष की ओर से जिला को लेकर चुनावी मुद्दा बनाने की बात कही जा रही है तो वहीं पक्ष की ओर से भाजपाइयों के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने 15 वर्ष के भाजपा सरकार में जिला को लेकर कोई प्रयास नही किया गया।

Assembly bye election प्रेस क्लब पहुँचे भाजपाई, कहा भानुप्रतापपुर को जिला बनाने का वादा पुरा करें कांग्रेस

आज भाजपा मंडल भानुप्रतापपुर की ओर से मंडल अध्यक्ष बुधनु पटेल,भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजा पांडेय,महामंत्री, डिगेश खपर्डे,सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान,संकेत नशीने, आकाश सोलंकी,अंकुर शुक्ला समेत युवा मोर्चा की टीम भानुप्रतापपुर प्रेस क्लब पहुँचकर जिला निर्माण हेतु अपनी बात रखी।

Assembly bye election राजा पांडेय ने कहा विधानसभा चुनाव में स्व श्री मनोज सिंह मंडावी ने कांग्रेस की सरकार बनाने पर भानुप्रतापपुर को जिला बनाने का भरोसा क्षेत्र की जनता का दिलाया था।

फलत: कांग्रेस के टिकट पर भानुप्रतापपुर से मनोज सिंह मंडावी ने चुनाव जीतकर विधानसभा गए। साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन हुई हैं। लेकिन अभी तक भानुप्रतापपुर को जिला की घोषणा नही किया गया है।

जबकि भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई जा रही है। उन्होंने कहा स्व श्री मनोज सिंह मंडावी द्वारा किए गए वादों को भूपेश बघेल जी की सरकार पूरा करें उसके बाद चुनाव के मैदान में उतरे।

Assembly bye election भाजपा मंडल अध्यक्ष बुधनु पटेल ने कहा प्रशासनिक कार्यो को कराने में क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए भानुप्रतापपुर को जिला बनाना काफी जरूरी हो गया है।जिला संघर्ष समिति की ओर से भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग कई वर्षो से उठाई जा रही है। इस बीच में कई नए जिले का गठन भी हो गया। लेकिन भानुप्रतापपुर अब तक वंचित हैं। उन्होंने कहा भानुप्रतापपुर को जिला नहीं बनाए जाने को लेकर विधानसभा उप चुनाव में जनता को जबाव देना होगा।

भानुप्रतापपुर को जिला बनाने ने भाजपा सरकार ने नही दिखाई रुचि

जिला की मांग पर एल्डरमैन नमन जैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल के दौरान 15 सालो में भानुप्रतापपुर को जिला बनाने भाजपाइयों ने कोई रुचि नही दिखाई भाजपा ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए भानुप्रतापपुर को जिला बनने से वंचित रखा। जबकी हमारे विधायक स्व श्री मनोज सिंह मंडावी जी जिला निर्माण के लिए प्रयासरत रहे। श्री नमन कहा भूपेश बघेल की सरकार पर पूरा भरोसा है कि भानुप्रतापपुर को वे जिला जरूर बनाएंगे।

सामंजस्य स्थापित ना होने के चलते जिला बनाने में कठिनाई आ रही -रवि दुग्गा

Assembly bye election आदिवासी नेता रवि दुग्गा ने कहा माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी ने भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के बीच हो रही खींचतान को देखते हुए भानुप्रतापपुर को जिला निर्माण की घोषणा नही कर पा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कहा है कि दोनों आपस में समझौता कर ले।

उन्होंने आश्वस्त किया है भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के बीच अगर सामंजस्य स्थापित होती है तो जिला निर्माण के लिए विचार किया जाएगा। श्री दुग्गा ने कहा भाजपा शासनकाल के दौरान भाजपा के लोगों ने भानुप्रतापपुर को जिला बनाने के लिए कोई प्रयास नही किया।

उन्होंने अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए एवं राजनीति फायदे के लिए हमेशा भानुप्रतापपुर को जिला वसे वंचित रखा। उन्होंने कहा भानुप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जनता भरपूर आशीर्वाद देगी और भानुप्रतापपुर विधानसभा का विकास कांग्रेसी करेगी। कांग्रेस पार्टी भाप्रतापपुर को जिला जरूर बनाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU