National Lok Adalat नेशनल लोक अदालत में 42 लाख की वसूली

National Lok Adalat

National Lok Adalat जज की समझाइश से साथ रहने राजी हुए पति-पत्नी

National Lok Adalat भानुप्रतापपुर । अपर सत्र न्यायालय भानुप्रतापपुर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया जिसमें 3 दावा, 3 हिंदू मैरिज सहित 14 मामलो का निपटारा किया गया। वही जज आनंद बोरकर व्यवहार न्यायालय वर्ग एक भानुप्रतापपुर के न्यायालय में कुल 713 केस का निपटारा किया गया ।

जिसमें रेगुलर के 83, ट्रेफिक चालान 630 का निराकरण किया गया। जिला अपर सत्र न्यायालय भानुप्रतापपुर में कुल 18 लाख 50 हजार रु की वसूली हुई। वही व्यवहार न्यायालय वर्ग एक में 23 लाख 97 हजार रु वसूली कर मामलों का निपटारा किया गया।

National Lok Adalat  जज ने समझाया, साथ रहने राजी हुए पति-पत्नी

न्यायाधीश जीके नीलम एक जोड़ा जो तलाक के करीब पहुँच गया था।जिसे जज ने समझाया जिससे छह माह से अलग रह रहे पखांजुर के पीवी 88 के कृष्ण स्वर्णकार और उसकी पत्नी प्रमिता स्वर्णकार मामूली विवाद में अलग रह रहे थे और तलाक की नौबत आ गई थी। न्यायाधीश श्री नीलम की समझाइश से दोनों पति पत्नी एक साथ रहने को तैयार हो गये । न्यायाधीश ने उनको एक पौधा उपहार देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। साथ ही अन्य लोगों को भी पर्यावरण का संदेश देकर पौधे दिया गया।

National Lok Adalat  स्वास्थ्य शिविर लगाकर 37 का किया उपचार

शनिवार को न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न मामलों को लेकर फरियादी पहुंचे थे इनकी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए यहां पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 37 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें बीपी, शुगर सहित अन्य मौसमी बीमारियों का भी उपचार किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU