Breaking प्रधान संपादक सुभाष मिश्र की कलम से – एशियन न्यूज : सकारात्मक पत्रकारिता की ओर एक और कदम

Breaking

Breaking प्रधान संपादक सुभाष मिश्र की कलम से – एशियन न्यूज : सकारात्मक पत्रकारिता की ओर एक और कदम

Breaking आज सूचना के प्रवाह के दौर में किसी पर सबसे ज्यादा प्रश्न उठ रहे हैं उसमें मीडिया का नाम सबसे प्रमुख है। डिजिटल मीडिया के इस दौर में जहां सूचना की रफ्तार बहुत तेज हुई है, उतनी ही तेजी से उसकी विश्वसनीयता कम होती जा रही है।

Breaking इस दौर में हम एक साहस करने जा रहे हैं, आपका जनधारा परिवार एक नया सैटेलाइट चैनल लॉन्च करने जा रहा है। स्वस्थ पत्रकारिता की हमारी दशकों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आपके भरोसे पर खरा उतरने का हमारा प्रयास होगा।

छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू लिए ये चैनल प्रदेश के कई अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने लाने की ईमानदार कोशिश करेगा। हम सकारात्मक पत्रकारिता के जरिए एक नई दिशा देने की कोशिश करेंगे।

टीआरपी और किसी खास एजेंडे के फेर में हम किसी भी ऐसे मुद्दे को स्क्रीन नहीं देंगे जिसका समाज पर गलत असर पड़ सकता है।

जनधारा मीडिया समूह के बारे में परिचय कुछ इस तरह है-आज की जनधारा हमारे इस समूह का सबसे पुराना साथी है। उसके बाद हमने इसका डिजिटल वर्जन यानि वेब पोर्टल शुरू किया। फिर हमने जनधारा 24 के नाम से एक औऱ पोर्टल की शुरुआत की। भोपाल से संचालित 3 सैटेलाइट चैनल वीआईपी न्यूज, स्वदेश न्यूज और टीवी 27 न्यूज को छत्तीसगढ़ में संचालित करने का बीड़ा उठाया।

Breaking टीवी 27 न्यूज को प्रदेश में महिला पत्रकारों द्वारा संचालित करने की अभिनव पहल भी हमने की। आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और प्रमुख नगरों में तीन से चार रिपोर्टर की टीम कार्य कर रही है। इस तरह हम आपके भरोसे पर खरा उतरते हुए प्रदेश की पत्रकारिता को एक नई दिशा दे रहे हैं।

Breaking साथियों एशियन न्यूज आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से उद्घाटित होगा और प्रदेश की जनता को समर्पित होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि आपका अपार स्नेह और भरोसा इस नए चैनल के साथ भी बना रहेगा। जाने-माने संपादक प्रभाष जोशी नए पत्रकारों को समझाते हुए वे हमेशा कहते थे, ”जो लिखते हो, उससे प्रभावित होने के बजाय समाचारों में निष्पक्ष और तटस्थ बने रहो।हम आज के दौर के हमारे साथियों से भी इसी लाइन पर काम करने की अपील करते हैं।

पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। समाज में मीडिया की भूमिका एक मैसेंजर की होती है। वो समाज के अलग-अलग वर्ग, सत्ता, केन्द्रों, व्यक्तियों और संस्थाओं के बीच पुल का काम करता है। आज के युग में मीडिया का स्वरूप बहुत बड़ा हो गया है।

Breaking किसी भी देश की उन्नति और प्रगति में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है। अगर कहा जाये कि मीडिया समाज का निर्माण, पुनर्निर्माण करता है, तो यह गलत नहीं होगा। इतिहास में ऐसे अनगिनत उदाहरण भरे पड़े हैं जब मीडिया की शक्ति को पहचानते हुए लोगों ने उसका उपयोग लोक परिवर्तन के भरोसेमंद हथियार के रूप में किया है।

आज भी मीडिया की ताकत के सामने बड़े से बड़ा राजनेता, उद्योगपति आदि सभी सिर झुकाते हैं। मीडिया का जनजागरण में भी बहुत योगदान है। मीडिया अगर अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करें तो किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है।

Breaking वर्तमान समय में मीडिया की उपयोगिता, महत्व एवं भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है। जैसे एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक वैसे ही मीडिया की उपयोगिता के बढऩे के साथ-साथ इसके दुरूपयोग भी बढ़ रहे हैं। मीडिया का प्रस्तुतीकरण ऐसा होना चाहिए जो समाज का मार्गदर्शन कर सकें। खबरों और घटनाओं का प्रस्तुतिकरण इस प्रकार हो जिससे जनता का मागदर्शन हो सके।

आज खबरों को अपने हिसाब से लिखा जाता है, अपने हिसाब से बताया जाता है। वर्तमान मीडिया समूह खबरों की सटीकता से ज़्यादा राजनैतिक दलों एवं अपने एजेंडे पर ध्यान देने लगे हैं जो कि एक वास्तविक लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है, लेकिन मीडिया की

Breaking भटकाववादी नीतियों से दूर जनधारा मीडिया ग्रुप छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एशियन न्यूज चैनल लेकर आ रहा है, जिसका एकमात्र उद्देश्य लोगों की आवाज को हुक्मरानों तक पहुंचाना है और सकारात्मक पत्रकारिता पर लगातार काम करना है।

प्रसंगवश- अकबर इलाहबादी की ये पंक्तियां-
खींचो न कमानों को न तलवार निकालो
जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU