Chhattisgarhi Olympics जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का समापन समारोह संपन्न

Chhattisgarhi Olympics

Chhattisgarhi Olympics विजेता खिलाडिय़ों को किया गया पुरस्कार वितरण

1251 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा

Chhattisgarhi Olympics

Chhattisgarhi Olympics सक्ती ! जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है।

Chhattisgarhi Olympics उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने से एक अलग पहचान बनी है, वहीं छत्तीसगढ़ी खेलों का संरक्षण एवं संवर्धन भी होगा। यह खुशी की बात है कि इस प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक व्यक्ति भी विभिन्न खेलों में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में 1291 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।


Chhattisgarhi Olympics इस प्रतियोगिता में बिल्लस, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, लम्बीकूद, लंगड़ी दौड़, गेंड़ी दौड़, कंचा-बांटी, कबड्डी, भौंरा, रस्साकसी, गिल्ली डंडा, खो-खो, संखली, पिट्ठूल खेल में 0-18 आयु, 18-40 आयु एवं 40 से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी।


Chhattisgarhi Olympics जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक समारोह में अध्यक्ष जिला पंचायत यनिता चंद्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती राजेश राठौर, अध्यक्ष नगर पालिका सक्ती सुषमा दादू जायसवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार चंद्रप्रभा गर्ग, सरपंच ग्राम पंचायत नंदेली ममता उरांव, राइस किंग खूंटे,विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन भोला शंकर तिवारी के द्वारा किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU