नई दिल्ली। बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।
15 सदस्यीय टीम में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं। शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर रखा गया है।
इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और रियान पराग को भी मौका नहीं मिला है।
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को जगह मिली है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।