2022 : Army में Recruitment की AGNEEPATH योजना का nationwide विरोध लगातार जारी

Army में Recruitment की AGNEEPATH योजना का nationwide विरोध लगातार जारी

Army Recruitment शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन

Army Recruitment बकावंड । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई Army  में भर्ती की अग्निपथ योजना का राष्ट्रव्यापी विरोध लगातार जारी है युवाओं के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन बस्तर बाजार स्थल मंडी परिसर में रखा गया था।
Army बस्तर विधायक  लखेश्वर बघेल  ने आज कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ सत्याग्रह आंदोलन में विचार विमर्श कर उनमें जोश भरा उन्होंने केंद्र की योजनाओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना के बहाने सेना का राजनीतिकरण करना चाहती है।

Army CM बघेल ने कहा की देश में कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने अपनी दूरदर्शिता बड़े फैसले में एवं देश वासियों के कठिन परिश्रम से जितने भी सरकारी संपत्तियों देश को समर्पित की है उसने भी बेचने के साथ ही भाजपा सरकार देश की अस्मिता भी बेचने चली है।

Army में Recruitment की AGNEEPATH योजना का nationwide विरोध लगातार जारी
Army में Recruitment की AGNEEPATH योजना का nationwide विरोध लगातार जारी

बस्तर  विधायक ने कहा की अग्निवीर योजना में 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर सैनिक भर्ती करे ना सिर्फ देश की युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना चाहते हैं बल्कि यह राष्ट्र सुरक्षा के लिए भी खतरा है एक युवक 17.5 साल की उम्र में अग्निवीर बनेगा और 21.5 साल की उम्र में वापस बेरोजगार हो जाएगा एक बार पढ़ाई छोड़ देने के बाद जो दोबारा नियमित कक्षाएं वह पढऩा एक मुश्किल काम होता है।
सरकार को युवाओं के भविष्य की नहीं पैसों को बचाने की चिंता है कांग्रेस नेतृत्व ने हमेशा केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर देश हित में अपनी आवाज उठाई है और आंदोलन किया है !

ALSO READ : Jashpur News : Handicapped रोशन कर रहे आत्मनिर्भरता का उजाला…जानिए

Army राहुल गांधी  ने हमेशा गरीबों किसानों मजदूरों एवं युवाओं के लिए आवाज बुलंद की है। बस्तर विधायक ने आगे कहा कि नोटबंदी हो रातो रात लागू की गई थी जीएसटी हो कोरोना महामारी का दौर हो या फिर अचानक लगाया का लॉकडाउन हर बार हमारे नेता राहुल गांधी जी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी किंतु इन्होंने सत्ता के घमंड में देश को नुकसान पहुंचाया।

Recruitment अग्निवीरों के भविष्य को लेकर भी  राहुल गांधी  ने कई सवाल उठाए जिसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है अग्नीपथ योजना के विरोध में भी कांग्रेस देश के युवकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

https://jandhara24.com/news/103288/whose-hand-is-on-eknath/

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश राम बघेल उत्तम नाईक शिवराम  बिसाई, बालेश दुबे,दिनेश यदु,प्रेम शंकर शुक्ला,फतेसिंह परिहार, श्याम, दिवान, जानकीराम सेठीया शोभाराम मारकंडे, दिलीप सिंह सेगर,जगमोहन बघेल,अनिल परिहार ,चंपा ठाकुर श्याम कुमारी ध्रुव,प्रमिला दुगा ,राकेश मिश्रा, मानसिंह कश्यप,बैधनाथ मौर्य, रामया राम मौर्य, डमरुधर बघेल,हेमराज बघेल,अंकित पारख, रियाज खान लखेश्वर कश्यप  नित्या चंद्राकर, श्रवण कुमार बघेल, घनश्याम नाग, बुदरू बघेल, बघेल पूरन सिंह कश्यप भागरथी यादव,महेंद्र बघेल ,सूरज कश्यप, विजय चंद्राकार, तुला राम,भागरथी, नरसिंह नागेश, महेंद्र बघेल, मोना, पिंटू राजेश कुमार, तुलसीराम, मजहर खान, अश्विन,देवसिंह, डमरू नागेश,रूद्रप्रताप, धरम गोयल,हुसैन खान, तन्तिपा, कृपालु,धनुरजय, शोभा मणि, वीरेंद्र सेठिया, योगेंद्र मौर्य, एवं समस्त पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Army राहुल गांधी  ने हमेशा गरीबों किसानों मजदूरों एवं युवाओं के लिए आवाज बुलंद की है। बस्तर विधायक ने आगे कहा कि नोटबंदी हो रातो रात लागू की गई थी जीएसटी हो कोरोना महामारी का दौर हो या फिर अचानक लगाया का लॉकडाउन हर बार हमारे नेता राहुल गांधी जी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी किंतु इन्होंने सत्ता के घमंड में देश को नुकसान पहुंचाया।

Recruitment अग्निवीरों के भविष्य को लेकर भी माननीय राहुल गांधी जी ने कई सवाल उठाए जिसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है अग्नीपथ योजना के विरोध में भी कांग्रेस देश के युवकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU