Sakti news: सक्ती में आइपीएल के हर मैच पर लग रहा करोड़ों रुपये का दांव

Bets worth crores of rupees are being taken on every match of IPL in Sakti.

भाजपा के बड़े-बड़े नेता आरोप लगाते थे सक्ती सट्टा का गढ़ है अब क्या इन्हें नहीं दिख रहा

 

 

सक्ती। भाजपा के बड़े-बड़े नेता के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए कहा गया था कि भाजपा सत्ता में आते ही सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी सक्ती नगर जिसे सट्टे का गढ़ माना जाता है उसे मुक्त कराया जाएगा कुछ दिन पूर्व ही नंदेली भाटा में भाजपा के द्वारा कहा गया था कि सक्ती में करोड़ों रुपए का सट्टा होता है और हमारा सत्ता आता है तो सक्ती में सट्टा का खेल नहीं होगा और नगर सट्टा मुक्त होगा वहीं भाजपा द्वारा नगर पालिका के सामने धरना प्रदर्शन में कहा गया था की  शहर सट्टे का गढ़ है का आरोप लगाया था अब इन भाजपा नेताओं को सक्ती नगर में सट्टा का खेल नहीं दिख रहा है क्या अब किसके शह पर सट्टा चल रहा है क्या इनके शह पर चल रहा है क्या इन भाजपाइयों द्वारा शक्ति को सट्टे का गढ़ कहकर आरोप लगाया जा रहा था अब कहां हैं भाजपा सत्ता में आने के बाद नगर में आईपीएल सट्टा का कारोबार बिना रोक-टोक के चल रहा है अब क्या भाजपा नेताओं के संरक्षण में आईपीएल का सट्टा चल रहा है क्या कुछ दिन पहले सट्टा का राग अलापने वाले बीजेपी इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवा रही है आईपीएल में लग रहे हैं करोड़ों के दांव । सट्टा खेल को संरक्षण देने का काम राजनीतिक संरक्षण के लिए नेता को सट्टा के खेल को संरक्षण के बदले उन्हें धनराशि भी देते हैं  हैं।

आइपीएल मैच का सीजन सट्टा कारोबारियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। आइपीएल के प्रत्येक मैच में करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है। लेकिन पुलिस कभी भी इस खेल में शामिल बड़े खिलाडिय़ों एवं खाइवाल के गिरेबां में हाथ नहीं डालती है
आइ पी एस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा था सट्टे सहित अवैध कारोबार करने वालों पर कडी़ कार्यवाही करने के बात कही थी जिससे नगर के लोगों को विश्वास हुआ था कि नगर में अब आईपीएल सट्टा नहीं चल पाएगा परंतु नगर में प्रतिदिन  35से 40 करोड रुपए का आईपीएल में दावं लग रहे हैं कई घर के युवा वर्ग पूरी तरह बर्बाद हो रहे हैं जिसके चलते गलत संगत में पढ़कर अवैध काम को अंजाम देते हैं इस खेल में सट्टे कारोबारियों के ऊपर पुलिस का संरक्षण होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भाजपा के अनेकों नेताओं द्वारा सट्टे पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही की मांग की जा चुकी है वहीं कुछ दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ गृह मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा कहा गया था की सक्ती नगर में अब सट्टे का कारोबार नहीं हो पाएगा परंतु इसका असर कहीं भी नजर नहीं आ रहा है
जिन घरों के युवा वर्ग सट्टे के में लाखों रुपए हार कर अपने घर की सारी संपत्ति बर्बाद कर चुके हैं ऐसे परिवार के पलकों ने बताया सट्टे के खेल से घर बर्बाद हो रहा है । सट्टे कारोबारियों के ऊपर पुलिस का संरक्षण होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं और खुले मंच भाजपा के बडे़ बडे़ पदाधिकारी ने आरोप लगाया था पुलिस कारयवाही नहीं कर रहें हैं अब वही भाजपा के पदाधिकारी कहां है जब शहर में प्रतिदिन लगभग 40 करोड़ रुपये का सट्टे का खेल खेला जाता है। इस खेल में नगर के युवाओं की लत पड़ गई है और अपने घरों के पैसों को सट्टा में लगाकर अपने घरों को बर्बाद करने में लगे हैं नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कइ छोटे-बड़े सट्टा खिलाने वाले शाम ढलते ही आइपीएल के माध्यम से कैश का खेल खेलते हैं। ऐसा नहीं है कि इन सट्टा कारोबारियों के बारे में पुलिस कुछ नहीं जानती है। पुलिस को इनके बारे में सारी खबर है। सक्ती नगर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा सट्टा का कारोबार रहता था आइपीएल के एक-एक रन पर लाखों रुपये का सट्टा लगाया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU