AGNEEPATH को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने Modi government को क्यों घेरा, पढ़िए पूरी खबर

AGNEEPATH को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने Modi government को क्यों घेरा, पढ़िए पूरी खबर

 सक्ती रामनारायण गौतम

AGNEEPATH कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन

AGNEEPATH सक्ती। अग्रसेन चौक पर AGNEEPATH योजना के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह आंदोलन किया गया सक्ती अग्रसेन चौक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज सक्ती विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास एवं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा अग्निपथ योजना के खिलाफ एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया गया विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने केंद्र में बैठे हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए !

AGNEEPATH को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने Modi government को क्यों घेरा, पढ़िए पूरी खबर
AGNEEPATH को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने Modi government को क्यों घेरा, पढ़िए पूरी खबर

AGNEEPATH कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है 4 साल नौकरी करने के बाद आखिर वह कहां जाएंगे यह सैनिक भर्ती में 6 माह के लिए ट्रेनिंग करने की बात कही गई है जबकि चपरासी की नौकरी में भी सामा में नौकरी का ट्रेनिंग पूरा नहीं होता 4 वर्षों के बाद यह युवा बेरोजगार हो जाएंगे यह और भूतपूर्व सैनिक कहा जाएगा !

ALSO READ :2022 : Army में Recruitment की AGNEEPATH योजना का nationwide विरोध लगातार जारी

AGNEEPATH  उसके बाद उनके भविष्य का क्या होगा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कांग्रेस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी युवाओं को भविष्य को लेकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी द्वारा चिंता करते हुए सत्याग्रह के माध्यम से मोदी सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं अगर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की जाएगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे और अग्नीपथ का विरोध करें
विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर ने कहा कि कृषि कानून एक काला कानून बन के रह गया !

AGNEEPATH Modi government speaker of the assembly
AGNEEPATH Modi government speaker of the assembly

उसी तरह यह भी एक काला कानून की तरह ही है युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है आज केंद्र सरकार के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी में जिला स्तर विधानसभा स्तर पर अग्नीपथ योजना का विरोध कर रही है बहुत करने वालों में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल श्याम सुंदर अग्रवाल नरेश गेवाडीन अमित राठौर दिगंबर चौबे, अलका जायसवाल, बी.आर. यादव, चंद्रदेव महंत, आनंद अग्रवाल, अमित राठौर, साधेश्वर गबेल, विजय सूर्यवंशी,सारस्वतधर दीवान, जगेश्वर सिंह राज, रश्मि गबेल, ठा. गुलजार सिंह, नरेश गेवाडीन, त्रिलोकचंद जायसवाल, दिगंबर चौबे, उगेन्द्र अग्रवाल पप्पू, कार्यक्रम संचालन , गिरधर जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, राजीव जायसवाल, घनश्याम पांडे, सहसराम कर्ष, हरीश अग्रवाल, सोनू कुरैशी, भुरू अग्रवाल, पिंटु ठाकुर, विजय कुंवर मरकाम, गीता देवांगन, कलावती सांडे, कौशल्या-कमलेश बीडीसी, कुसुम यादव, शिवदेवी पटेल,लवसोनी, अनिल रौतिया, मनहर खुंटे, अशोक यादव, शिव प्रधान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि महिला पुरुष शामिल हैं थे !

उसके बाद उनके भविष्य का क्या होगा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कांग्रेस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी युवाओं को भविष्य को लेकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी द्वारा चिंता करते हुए सत्याग्रह के माध्यम से मोदी सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं !

केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है 4 साल नौकरी करने के बाद आखिर वह कहां जाएंगे यह सैनिक भर्ती में 6 माह के लिए ट्रेनिंग करने की बात कही गई है जबकि चपरासी की नौकरी में भी सामा में नौकरी का ट्रेनिंग पूरा नहीं होता 4 वर्षों के बाद यह युवा बेरोजगार हो जाएंगे यह और भूतपूर्व सैनिक कहा जाएगा !

 

 

https://jandhara24.com/news/103288/whose-hand-is-on-eknath/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU