सांसद तोखन साहू की पहल से खुला रास्ता, इंडस्ट्रियल पार्क की भी होगी स्थापना
:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर। लंबे समय से चर्चा में रहे बिलासा बाई केंवटीन एयरपोर्ट विस्तार
को लेकर अब बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार
के लिए रक्षा मंत्रालय ने 290 एकड़ जमीन छत्तीसगढ़ शासन
को लौटाने की सहमति दे दी है।

इस फैसले से न केवल एयरपोर्ट के विकास का रास्ता साफ हुआ है, बल्कि जल्द ही यहां बड़ी फ्लाइट्स और नाइट लैंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। बिलासपुर एयरपोर्ट को लेकर संघर्ष समिति द्वारा वर्षों तक आंदोलन किया गया था।

कांग्रेस सरकार के दौरान एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ, लेकिन विस्तार कार्य रुक जाने से यह अब तक सीमित सेवाओं तक ही सिमटा रहा। पिछले साल लोकसभा चुनाव में तोखन साहू के सांसद निर्वाचित होने और केंद्र में राज्य मंत्री बनने के बाद विस्तार की मांग तेज हुई।
सांसद तोखन साहू ने इस विषय पर दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और केंद्र राज्य मंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट की.

जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने जमीन लौटाने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि शेष बची भूमि पर इंडस्ट्रियल पार्क भी विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट विस्तार से बिलासपुर की सभी बड़ी संस्थाओं और औद्योगिक इकाइयों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।