पीएम मोदी के खिलाफ अभद्रता मामले का अनूपपुर कनेक्शन ! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

उमरिया। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की सभा में पीएम मोदी के लिए अभद्रता मामले में अनूपपुर कनेक्शन सामने आया है। अनूपपुर जिले के एक छोटे से गांव पचखुरा के रहने वाली बीजेपी कार्यकर्ता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। वायरल फोटो के साथ कहा जा रहा है कि, जिस कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्रता पूर्ण भाषा का प्रयोग किया है, वो बीजेपी का कार्यकर्ता है।

अब इस मामले में नेक मुहम्मद पुत्र गुलशेर मुहम्मद का कहना है कि, लोग अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट से मेरी फोटो को निकालकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। जिसे अलग-अलग आईडी से गलत तरीके से डाल रहे हैं। उसने अपनी सफाई में कहा कि, मैं आज तक कभी बिहार नहीं गया और न ही मैंने किसी नेता व अन्य सामाजिक राजनीतिक व्यक्तियों के विषय में कोई टिप्पणी की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *