Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 युवा करेंगे रक्तदान

Amrit Mahotsav :

Amrit Mahotsav : 15 अगस्त को जिला चिकित्सालय में होगा आयोजन

Amrit Mahotsav :
Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 युवा करेंगे रक्तदान

Amrit Mahotsav : बैकुंठपुर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत देश अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे सुअवसर को यादगार बनाने के लिए जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में युवाओँ की एक टीम 75 यूनिट रक्तदान करने के लिए तैयार है। आजादी के हीरक जयन्ती समारोह को नए तरीके से मनाने के लिए बैकुण्ठपुर शहर के युवाओं की टीम याराना ग्रुप द्वारा जिला चिकित्सालय को 75 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

Amrit Mahotsav : इसके लिए स्वेच्छा से 75 युवाओं ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। याराना ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि देश की आजादी में शामिल लाखों बलिदानियों को याद करते हुए इस पर्व पर हम जरूरत मन्द लोगों तक रक्त की उपलब्धता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

The end of the journey : पद यात्रा के समापन के दिन भाटापारा शहर के सड़कों पर बरसते पानी में उतरे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता

Amrit Mahotsav : जिला अस्पताल बैकुंठपुर में यह रक्तदान कार्यक्रम 15अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। याराना ग्रुप के सदस्यों ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर जो भी स्वैच्छिक रक्तदान की इच्छा रखता है कृपया अपना नाम, रक्त समूह व मोबाइल नम्बर दर्ज करवाकर इस रक्तदान शिविर में सहभागिता निभा सकते हैं।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Amrit Mahotsav : कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान हेतु 15 अगस्त को जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में दोपहर 12 बजे अपनी उपस्थिति देकर भी आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। सभी रक्त दाताओं को रेडक्रास द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा । इस आयोजन के सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ग्रुप के सदस्यों से इन फोन नम्बरों 9754455393, 9424259026 पर सम्पर्क करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU