Grand procession : वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 385 वीं जयंती पर बाजे-गाजे के साथ निकली भव्य शोभयात्रा

Grand procession :

Grand procession : वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 385 वीं जयंती पर बाजे-गाजे के साथ निकली भव्य शोभयात्रा

Grand procession :  सक्ती जांजगीर-चाम्पा। वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 385 वीं जयंती पर राठौर समाज द्वारा स्व. रामकृष्ण राठौर प्रतिमा परिसर से कलेक्टोरेट चौक तक बाजे-गाजे के साथ जय-जयकारा लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

Grand procession :  शोभायात्रा नगर के कचहरी चौक, बीटीआई चौक से होते हुए कलेक्टोरेट चौक तक पहुंची। शोभयात्रा के बाद कलेक्टोरेट चौक के पास कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जहां मुख्य अतिथियों के आगमन के बाद ध्वाजारोहण, ध्वज वंदना, दुर्गादास राठौर प्रतिमा स्थल प्रतिकात्मक पूजन, पुष्पांजलि सभा,अतिथि सत्कार सहित उद्बोधन आभार होना था. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के पास भंडारा का आयोजन रखा गया था.

Grand procession :  भंडारे में वीर समाज के लोगों एवं नगर वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत थे कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास ने की विशिष्ट अतिथि छग प्रांतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सनत गुरूजी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ काशी प्रसाद राठौर, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल थे।

Grand procession : राठौर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राठौर, शिवप्रसाद राठौर, पार्षद रामविलास राठौर, लोकेश राठौर, राठौर क्षत्रिय कल्याण समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे साथ ही दूर-दराज के गावं शहरों से राठौर समाज के वरिष्ठजन कार्यक्रम को सफल बनाने पहुंचे हुए थे। मंच का संचालन ठा केदार सिंह राठौर द्वारा अपने मधुर आवाज में किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Grand procession : अतिथियों के आगमन पूर्व वे और हनुमान राठौर ने वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान जमकर मेघ बरसा भी शुरू हो गई, वैसे बरसा तो शोभायात्रा के दौरान से हो रही थी लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के बाद बारिश ज्यादा ही तेज हो गई !

Grand procession : जिससे मंच के बाहर खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई, वॉटर प्रुफ मंच होने के कारण कार्यक्रम संचालन में परेशानी नहीं हुई, लेकिन क्षत्रिय वीर की भारी उपस्थिति के चलते मंच छोटा पड़ गया। दूसरी ओर, मुख्यअतिथि के आगमन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. क्योंकि छग राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशीकांता राठौर के पिता संभागीय महासचिव और समाज के वरिष्ठ व्यक्ति छेदी लाल राठौर का आकस्मिक देहांत हो गया।

Grand procession : जिसके कारण विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास और प्रदेशाध्यक्ष सनत गुरूजी उन्हीं के घर पहुंचे हुए थे साथ ही सी मार्ट और हाई स्कूल मैदान में बने लाल किला का उद्घाटन कार्यक्रम भी था इसलिए कार्यक्रम में उनका आगमन साढ़े तीन बजे भारी बारिश के बीच हुआ. जिसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. सफल आयोजन के बाद कार्यक्रम का समापन शाम साढ़े पांच बजे शिवप्रसाद राठौर के भाषण के बाद हुआ।

महापुरूष सर्वसमाज के मार्गदर्शक व आदरणीय – डॉ. महंत

Grand procession : वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 385 वीं जयंती पर मुख्यअतिथि बनकर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि महापुरूषों ने समाज को जो राह दिखाई थी उसपर चलकर हमें देश और समाज को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाना चाहिए. महापुरूष किसी विशेष जाति और समाज की बपौती नहीं बल्कि सर्वसमाज के मार्गदर्शक व आदरणीय होते है. इसी तरह वीर दुर्गादास राठौड़ भी सर्व समाज के मार्गदर्शक व आदरणीय है. जिनके सत्कर्म और बताए हुए रास्तों का अनुसरण करना है।

समाज के वरिष्ठजनों रखी ये मांग

Grand procession : राठौर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मूर्ति स्थापना पश्चात राठौर समाज के लिए भवन और वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की जीवनी को छग पाठ्य पुस्तक निगम के किताबों में लाने की मांग की। ताकि आने वाली युवा पीढ़ी वीर के बलिदान और साहस, पराक्रम को जान सके।

उनके सत्कर्म और बताए हुए रास्तों का अनुसरण करते हुए सभ्य समाज बनाने में योगदान दें. जिसपर श्री महंत ने राठौर समाज भवन के लिए नक्शा खसरा उपलब्ध कराने कहा ताकि भवन के लिए राशि जारी की जा सके. दूसरी ओर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की जीवनी को छग पाठ्य पुस्तक निगम के किताबों में लाने के लिए सीएम से चर्चा करने की बात कही. ताकि भावी पीढ़ी वीर योध्दा के बारे में जान सके।

Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 युवा करेंगे रक्तदान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU