केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के नए कैंपस का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने राज्य की पहली अत्याधुनिक सेंट्रल फॉरेंसिक लैब का भूमिपूजन भी किया। यह लैब छत्तीसगढ़ की सबसे उन्नत फॉरेंसिक सुविधा होगी।
:देखें लाईव:
https://x.com/vishnudsai/status/1936705807233790072
मुख्य बिंदु:
✔ **NFSU कैंपस: गुजरात स्थित इस विश्वविद्यालय का रायपुर में विस्तार किया गया है।
✔ कोर्सेज: फॉरेंसिक साइंस, इन्वेस्टिगेटिव साइंस और क्रिमिनोलॉजी में विशेषज्ञता।
✔ करियर अवसर: छात्र फॉरेंसिक वैज्ञानिक, विश्लेषक और मनोवैज्ञानिक बन सकेंगे।
✔ सेंट्रल फॉरेंसिक लैब: अपराध जांच को तेज और प्रभावी बनाने के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।