Wakf Amendment Bill
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर गंभीर बहस के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुए हंसी मजाक वाली चर्चा से सदन का माहौल हंसी-ठिठोली से भर गया.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए चुटकी ली, “जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, वह अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तक नहीं चुन पा रही!”
देखें वीडियो:
इस पर अमित शाह तुरंत खड़े हो गए और मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अखिलेश जी ने हंसते-हंसते बात कही, मैं भी हंसकर जवाब देता हूं! दरअसल, दूसरी पार्टियों में तो 5 लोग बैठकर अध्यक्ष चुन लेते हैं, इसलिए उन्हें देर नहीं लगती। लेकिन हमारी पार्टी में 12 करोड़ कार्यकर्ता मतदान करते हैं, इसलिए प्रक्रिया में समय लगता है.“
शाह ने आगे चुटकी लेते हुए कहा, “आपकी पार्टी में तो 25 साल तक कोई अध्यक्ष बदलेगा भी नहीं… वहां तो चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ती!” इस पर सदन में खिलखिलाहट फैल गई.
इस हंसी-मजाक के बीच वक्फ बिल पर गंभीर बहस जारी रही, लेकिन इस कटाक्ष भरे आदान-प्रदान ने सदन के तनाव को कुछ पल के लिए कम कर दिया. विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी इस मजाक का आनंद लिया.