Amit shah in bastar: अमित शाह ने महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को किया नमन.. बोले – ‘उनकी आत्मा दे रही आशीर्वाद’

Amit shah in bastar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम में शामिल हुए. उन्होंने बस्तर के महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर सबसे पहले महाराज प्रवीरचंद भंजदेव को नमन किया. उन्होंने कहा कि बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो रहा है. बस्तर विकास की राह में तेज गति से बढ़ रहा है. यह सब देखकर महाराज प्रवीरचंद भंजदेव जी की आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने बस्तर वासियों के जल-जंगल और जमीन की लड़ाई के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.

सीएम साय का पोस्ट भी देखें:

https://x.com/vishnudsai/status/1908471849832640794?t=2v6gVXyEoUdWhzi3oFY-nw&s=19
आज भाजपा सरकार बस्तर को विकास की राह पर ले आई है. घने जंगल में बसे वनवासियों तक सुविधाएं पहुंच रही है. भाजपा सरकार महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव के बताये मार्ग पर चल रही है.