Ambikapur police news : ऐप के माध्यम से सरगुजा पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरणों में मिल रही लगातार सफलता

Ambikapur police news :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur police news पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर सशक्त ऐप किया गया हैं तैयार।

थाना कोतवाली एवं थाना मणिपुर के दर्ज अपराधों मे सशक्त ऐप की सहायता से दुपहिया वाहनो को किया गया बरामद

 

Ambikapur police news अंबिकापुर ! पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने अपने अनुभव के आधार पर और तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर सरगुजा रेंज के सभी जिलों मे तैनात अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से विभाग द्वारा विभिन्न मामलो मे संधारित किये गए महत्वपूर्ण जानकारी को सशक्त मोबाइल ऐप पर अधतन दर्ज कर उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे जिला सरगुजा मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे सशक्त ऐप का प्रभावी रूप से उपयोग कर चोरी एवं अन्य मामलो मे उपयोग कर चोरी हुए मशरूका को बरामद करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं,

इस ऐप के माध्यम से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को चोरी हुए वाहनों से संबंधित मामलों में जाँच पड़ताल करने मे महत्वपूर्ण जानकारी तत्काल सशक्त मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध हो रही हैं,सरगुजा पुलिस को सशक्त ऐप के माध्यम से वाहन चोरी के प्रकरणों मे सहयोग मिलना भी शुरू हो चुका हैं,थाना मणिपुर मे दर्ज अपराध क्रमांक 91 /23 धारा 379 भा.द.वि. एवं थाना मणिपुर मे दर्ज अपराध क्रमांक 110 /23 धारा 379 भा.द.वि. एवं थाना कोतवाली मे दर्ज 399/23 धारा 379 भा.द.वि. के अपराधों मे चोरी हुए कुल 04 दुपहिया वाहनो को बरामद करने मे सफलता मिली हैं मामले मे संलिप्त आरोपियों को सरगुजा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

Guru purnima 2023 : देवांगन धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन

सशक्त ऐप मे चोरी हुए दुपहिया एवं चारपाहिया वाहनो के इंजन नंबर एवं चेचीस नंबर अधतन दर्ज किया गया हैं जिससे रेंज के समस्त अधिकारी कर्मचारी विभिन्न चेकिंग अभियान के समय वाहनो के संदिग्ध होने पर मिलान किया जा सकता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU