Ambikapur News मोबाइल चोरी के मामले में महिला गिरफ्तार

Ambikapur News

0 मोबाइल चोरी के मामले मे पुलिस टीम की कार्यवाही, मामले मे शामिल आरोपिया की गई गिरफ्तार
0 थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपिया के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
0 आरोपिया के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल कुल किमती लगभग 15000/- किया गया बरामद

अंबिकापुर। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया सुनीता पैकरा साकिन चंद्रमेड़ा भैयाथान जिला सूरजपुर हाल मुकाम हाल मुकाम जिला अस्पताल रोड़ ग्रामीण बैंक के पास द्वारा दिनांक 08/08/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थिया दिनांक 04/08/24 कों अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ कर सो गई थी, तथा अपने सैमसंग मोबाइल कों अपने सिरहाने रखी थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 264/24 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गये थे जो पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ की दर्रीपारा निवासी प्रेमा कुमारी उर्फ़ जोया साहू उक्त चोरी के मोबाइल कों अपने पास रखी हैं, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहिया कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपिया द्वारा अपना नाम प्रेमा कुमारी उर्फ़ जोया साहू उम्र 23 वर्ष साकिन दर्रीपारा ग्रामीण बैंक के पास थाना मणीपुर का होना बताई, आरोपिया से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार करते हुए अपने कब्जे मे रखा हुआ सैमसंग मोबाइल कुल कीमती लगभग 15000/- रुपये बरामद किया गया, आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, स‌उनि रामचंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक सतीश सिंह ,आरक्षक उमाशंकर साहू , अतुल शर्मा, कुश सोनी, महिला आरक्षक नीलम यादव, सक्रिय रहे।

Related News

Related News