0 जनप्रतिनिधियों ने सुखमय दाम्पत्य जीवन का दिया आशीर्वाद
अंबिकापुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गुरुवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में शासकीय योजनाओं के माध्यम से आमजन को विभिन्न आयामों में सुविधाएं मिल रही है।
इसी कड़ी में महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में जिले में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम के जरिए जरूरतमंद परिवारों को विवाह में होने वाले व्यय में राहत मिल रही है। इस अवसर पर उपस्थित अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और बधाई दी। उन्होंने कहा कि योजना में बड़ा बदलाव लाते हुए शासन द्वारा वधु के खाते में इस वर्ष 35 हजार रुपए की राशि देने की शुरुआत की गई है। जिससे वे अपने दाम्पत्य जीवन के लिए अपनी इच्छा अनुसार राशि का उपयोग कर सके।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारा प्रयास सदा आपके कल्याण की दिशा में प्रयास करना है। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर ने इस अवसर पर सभी दंपत्तियों को बधाई दी। योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर , कर्मचारी गण, विवाहित जोड़े और उनके परिजन उपस्थित रहे।