Ambikapur : बच्चों में कुपोषण की दरों में कमी लाने हेतु वजन त्यौहार 2023 का आयोजन

Ambikapur :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur वजन त्यौहार 2023 का आयोजन, 01 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक

 

 

Ambikapur अंबिकापुर !  छत्तीसगढ़ राज्य में 0-6 वर्ष के बच्चों में व्याप्त कुपोषण की दरों में कमी लाने हेतु 02 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना संचालित है !

योजना प्रारंभ के समय जिले में 21.67 प्रतिशत बच्चे कुपोषित चिह्नांकित थे प्रतिवर्ष जिले में 0-6 वर्ष आयु के सर्वेक्षित सभी बच्चों का वजन त्यौहार में वजन लेकर साफ्टवेयर में बच्चे का उम्र के अनुसार बच्चे का वजन लंबाई एवं उचाई का मापन करके पोषण स्तर का मूल्यांकन हेतु साफ्टवेयर में दर्ज किया जाता है।

योजना प्रारंभ से विगत 03 वर्षो में कुपोषण की दरों में 7 प्रतिशत कमी आई है, वर्तमान में जिले में 14.21 प्रतिशत कुपोषित बच्चे चिन्हांकित है। शासन के दिशा निर्देश अनुसार सरगुजा कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में इस वर्ष दिनांक 01 अगस्त से 13 अगस्त तक जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों के सही पोषण की स्थिति से अवगत कराने एवं कम वजन वाले बच्चों को चिन्हांकित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाने के लिये 4-5 आंगनबाड़ी केन्द्रो का कलस्टर तैयार कर तिथि का निर्धारण कर शतप्रतिशत बच्चों का वजन लेकर साफ्टवेयर में दर्ज किया जाना है।

प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के आयोजन के अनुश्रवण हेतु विभागीय अधिकारी कर्मचारी / पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे एवं बच्चों का सही वजन / उंचाई / लंबाई के मापन सुनिश्चित करेंगे।
बच्चों के वजन पश्चात् आगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चे के पालक को पोषण स्तर का रिपोर्ट कार्ड देंगी।

 

Non creamy layer certificate : नॉन क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र के लिए विधायक जैन ने सीएम बघेल को लिखा पत्र

जिले को सुपोषित व समृद्ध सरगुजा की परिकल्पना को साकार बनाने के लिये अपने अपने ग्राम एवं नगरीय निकाय के वार्डों में आयोजित होने वाले तिथि की जानकारी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्राप्त कर निर्धारित वजन त्यौहार की तिथि को 0-6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन सुनिश्चित करने के लिये सम्माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावको से अनुरोध किया जाता हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU