Bhanupratappur Nagar Panchayat : अब गले की फांस बन गई राजा तालाब का गहरीकरण

Bhanupratappur Nagar Panchayat :

Bhanupratappur Nagar Panchayat नियम कानून को दरकिनार कर किया गया तालाब का  गहरीकरण

 

Bhanupratappur Nagar Panchayat भानुप्रतापपुर। नगर के राजा तालाब में नगर पंचायत के लिए अब गले की फांस बन गई है। न ओ इसे लिगलते बन रहा है और न ही इसे उगलते बन रहा है। नगर पंचायत के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को समझ मे नही आ रहा है कि अब इस पर क्या किया जा सकता है।

नगर वासियो को इसकी भनक न लगे इस उद्देश्य से ही विभाग राजा तालाब के उत्खनन कार्य का निविदा गुपचुप तरीके से प्रकाशन कर अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी गई है। इनके अलावा अध्यक्ष, पार्षद एवं एल्डरमैन मद से भी बोर खनन सहित अन्य कार्य पूर्व में किया जा चुका है, जिसका जुलाई माह में निविदा का प्रकाशन किया गया है।

भनक लगते ही लोगो मे नगर पंचायत के प्रति नाराजगी है वही अब आम आदमी पार्टी के द्वारा निविदा निरस्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। बहरहाल मामले में आगे क्या होगा ये तो समय बताएगा, वही सामने विधान सभा चुनाव होने वाला है, इस पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह भी देखने वाली बात होगी।

विदित हो कि कोई भी कार्य कराए जाने से पहले ही बहु चर्चित अखबारों में निविदा प्रकाशन का प्रावधान है, लेकिन नगर पंचायत इसे आपदा बताकर निविदा के दो माह पूर्व ही तालाब का उत्खनन कार्य पूर्ण कर जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में निविदा निकाला गया वो भी ऐसे अखबार में जो भानुप्रतापपुर आता ही नही है। मामले को गरमाते देख मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दोनों निविदाओं को निरस्त कर मामला को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा बिना निविदा कराये कार्य कार्रवाई गई है। उसके बाद निविदा प्रकाशित किया जा रहा है नियम कानून को दरकिनार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही हैं।

नगर के राजा तालाब गहरीकरण को लेकर कई सवाल उठ रहे नगर के लोगों में

क्या नगर पंचायत परिषद को यहा अधिकार है कि लाखों रुपए के कार्य बिना नियम शर्तों के पारित कर दे?

क्या नगर पंचायत के द्वारा बिना निविदा कराये लाखों रुपए के गहरीकरण कार्य किया जा सकता है क्या?

नगर पंचायत परिषद को ऐसी कौन सी आपदा आ गई थी कि बिना निविदा के तालाब गहरीकरण कार्य करना पड़ा, आपदा की परिभाषा क्या हो सकता है?

नगर पंचायत के द्वारा जिस ठेकेदार को कार्य देकर कार्य कराया गया उस ठेकेदार को कार्य का भुगतान कैसे किया जायेगा?

क्या दुबारा कार्य पूर्ण होने के बाद निविदा प्रकाशन की जाएगी?

क्या नगर पंचायत के द्वारा मूल्यांकन के लिए पूर्व के लिए कार्यों को वर्तमान में कार्य मूल्यांकन किस प्रकार से किया जायेगा

 

Ambikapur : बच्चों में कुपोषण की दरों में कमी लाने हेतु वजन त्यौहार 2023 का आयोजन

 

क्या मूल्यांकन निविदा निकालने से पहले किया जा चुका है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU