Ambagarh Chowki Police Station पैसे निकालने के बहाने एटीएम बदलकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Ambagarh Chowki Police Station

Ambagarh Chowki Police Station रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, डोंगरगांव, अंबागढ़ चौकी जैसी जगहों में घटना को दे चुके है अंजाम

Ambagarh Chowki Police Station मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी ! एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने अंबागढ़ चौकी पुलिस अभियान चलाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

अलग-अलग बैंक के 12 नग एटीएम कार्ड जप्त

Ambagarh Chowki Police Station अंबागढ़ चौकी पुलिस थाना में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 26 सितंबर को प्रार्थी हुमन नागेश्वर पिता विष्णु राम नागेश्वर निवासी सिंघाभेड़ी थाना चिल्हाटी ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 सितंबर को दोपहर लगभग 2 0 से 3 बजे के मध्य अंबागढ़ चौकी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने के लिए गया था !

Ambagarh Chowki Police Station इस दौरान दो अंजान युवक एटीएम कक्ष में पहुंचे और प्रार्थी को बातों में उलझाए रखते उसके एटीएम कार्ड को बदली कर मौके से फरार हो गए, थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के दिशा निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पातासाजी शुरू की गई !

पूर्व में ऐसी घटनाओं को आरोपियों ने किया है अंजाम

Ambagarh Chowki Police Station पतासाजी के दौरान थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा थाना स्टाफ को सादी वर्दी एटीएम मशीनों के आसपास स्टॉप लगाया गया था, 27 सितंबर को दो संदिग्ध व्यक्ति शासकीय उचित मूल्य दुकान अंबागढ़ चौकी के पास स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एटीएम के पास रेकी करते मिले जिन्हें संदेह के आधार पर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम रितिक कुम्भकार पिता बलदाऊ कुम्कार उम्र 23 साल निवासी खर्रीपारा बसीरखान वार्ड काली मंदिर के सामने मुंगेली थाना मुंगेली तथा शुभम गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 22 साल निवासी अमरौना थाना चंदबढ़ जिला जौनपुर उप्र होना बताया, पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया।

Ambagarh Chowki Police Station रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, डोंगरगांव व अंबागढ चौकी जैसी जगहों में आरोपियों ने घटना को दे चुके है अंजाम पुलिस के अनुसार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान कुम्हारी के केनरा बैंक एटीएम से एटीएम कार्ड चोरी कर 8500, भिलाई के एसबीआई एवं एक्सिस बैंक से एटीएम कार्ड चोरी कर 7000, राजनांदगांव के एसबीआई एटीएम एवं पंजाब नेशनल बैंक से, डोंगरगांव के हिताची एटीएम मशीन से कार्ड चोरी कर 5000, टाटीबंध रायपुर के एसबीआई एटीएम से कार्ड चोरी कर 6000 तथा अंबागढ़ चौकी के पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से प्रार्थी का एटीएम कार्ड चोरी करना बताया, आरोपियों के पास से नगदी रकम सहित घटना में प्रयुक्त मोपेड जप्त की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU