You are currently viewing Chhattisgarh  पद यात्रियों के जान माल सुरक्षा हेतु 5 सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन
Chhattisgarh पद यात्रियों के जान माल सुरक्षा हेतु 5 सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Chhattisgarh पद यात्रियों के जान माल सुरक्षा हेतु 5 सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Chhattisgarh मां दंतेश्वरी की फोटो भी की भेंट

Chhattisgarh जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा पद यात्रियों के जान माल सुरक्षा हेतु बस्तर कलेक्टर चन्दन कुमार को बुधवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया।

Chhattisgarh आदि शक्ति मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा में रोज लाखों की संख्या श्रद्धालु पैदल चल कर जा रहे हैं पद यात्रियों को रास्ते में हर प्रकार की सुविधा मिले इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सुविधा केंद्र खोली गई है जिला प्रशासन को बधाई देते हैं।

Chhattisgarh भाजपा नगर मंडल यह मांग करती है कि लाखों में चल रहे पद यात्रियों की जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम 4 बजे से सुबह 6 बजे तक जगदलपुर से दंतेवाड़ा तक एवं दंतेवाड़ा से जगदलपुर तक रास्ते में चलने वाली सारी भारी वाहन गाड़ियों को रोका जाए भारी वाहन के साथ साथ अधिक रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई हो।

सभी सुरक्षा केंद्र के आसपास महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती हो।

Chhattisgarh समस्त सुविधा केंद्र के आसपास कुछ जगह रात्रि कालीन समय में रोशनी की कमी है वहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो।
दंतेवाड़ा से वापसी के समय श्रद्धालुओं को निःशुल्क वापसी की सुविधा हो जिससे सभी श्रद्धालुओं को राहत मिल सके।
सुविधा केंद्र समस्त संघ संगठन समाज के द्वारा चलाई जा रही इन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाये।

इन 5 सूत्री मांग को लेकर नगर मंडल भाजपा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिससे कलेक्टर बस्तर ने एसपी बस्तर एवं संबंधित अधिकारियों से बात करके व्यवस्था को ठीक करने की बात कही।

शारदीय नवरात्रि पर कलेक्टर बस्तर को नगर मंडल द्वारा मां दंतेश्वरी की फोटो भेट की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, महामंत्री संग्राम सिंह राणा, शशि नाथ पाठक, गणेश काले, प्रकाश झा, अमर झा, प्रेम सेठिया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply