Maa Durga Bemetara शक्ति और आस्था का प्रतीक है मां दुर्गा के हर रूप :- योगेश तिवारी

Maa Durga Bemetara

Maa Durga Bemetara किसान नेता योगेश तिवारी ने की माता की विशेष पूजा अर्चना

Maa Durga Bemetara बेमेतरा !  बेरला ब्लाक के ग्राम चोंगीखपरी, पाहन्दा व आनंदगांव में पंडालों में पहुचकर किसान नेता योगेश तिवारी ने माता की विशेष पूजा अर्चना किया । यहां उन्होंने क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना किया ।

Maa Durga Bemetara इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण में आने के बाद इस वर्ष दोगुना उत्साह से नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ पंडालों में विधि विधान से माता की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना की गई है । पर्व में 9 दिनों तक गांव में माहौल भक्तिमय में रहेगा ।

Maa Durga Bemetara नवरात्रि का मतलब ही नौ रात होती है । नौ दिन माता रानी के अलग- अलग स्वरूपों की पूजा के लिए मनाए जाते हैं । मां दुर्गा का हर रूप एक अलग मतलब रखता है और इन नौ के नौ रूप का अर्थ है शक्ति और मजबूती । ऐसा माना जाता है कि महिषासुर ने छल से ब्रह्मा देव से अमर होने का वरदान पा लिया था ।

Maa Durga Bemetara इसके बाद वह जब सबको परेशान करने लगा तो सारे देवता उसे हराने में असक्षम हो गए. ब्रह्मा जी ने उसे वरदान देते समय यह भी कहा था कि यह केवल एक महिला द्वारा ही हराया जायेगा. इसकी शक्ति पर नियंत्रण पाने के लिए ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने मां दुर्गा को मनाया । 15 दिन के युद्ध के बाद मां दुर्गा ने भगवान शिव द्वारा दिए गए हथियार से महिषासुर को मार गिराया ।

इस दौरान चिंता भरत कौसले बलराम बंजारे कौसले कोसले, राधे यादव, संत धीवर, दिल हरण यादव, अवध यादव, सुभाष यादव, राजेश यादव, मनीष मरकाम, उमेश साहू, वहीद खान, विनय टिकरिहा, दिलीप साहू, महेंद्र साहू सरपंच पुनाराम साहू, उपाध्यक्ष अश्वनी यदु, दुर्गा समिति अध्यक्ष नरसिंह साहू, मोहन साहू, दुर्गा समिति उपाध्यक्ष देव प्रकाश यादव, राम साहू, गणेश साहू, राजेश निषाद,

अशोक तिवारी राजू निषाद, राधेश्याम निषाद, चंदन यदु, कमलेश यादव, रामकुमार, भगवती साहू, रधवीर साहु विक्रम साहू, ललित साहू, भोजराम यादव, पीलू राम साहू, उप सरपंच प्रतिनिधि अवध राम साहू, अध्यक्ष नवजागरण समिति बुधारू यादव, हेमनाथ साहू, घसियाराम यादव, खेलावन साहू, बोधी राम साहू, देवराम साहू, बलराम साहू, सुभाष साहू मनोज सिन्हा नरेश राय बलराम राय ज्ञानेश्वर साहुं टोपेन्दर सोनवानी लखन चक्रघारी अशवनी मानिक पुरी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU