जशपुर में ट्रक चालक से 13 लाख की कथित लूट, बयान संदिग्ध होने पर सभी एंगल से जांच

जशपुर। जिले में एक ट्रक चालक से 13 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। रांची से माल खाली कर आलू लोड करके लौट रहे चालक ने आरोप लगाया कि चार अज्ञात लोगों ने उसके हाथ–पांव बांधकर रकम और मोबाइल लूट लिया। हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है, फिर भी सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह बालाछापर के पास हाईवे पर ट्रक क्रमांक CG14-MT-6190 खड़ा मिला। चालक ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे लघु शंका के लिए ट्रक रोका था। इसी दौरान एक चारपहिया वाहन से चार लोग उतरे। उन्होंने चालक को धक्का देकर गिराया, हाथ–पांव बांध दिए और डंडे तथा पत्थर से हमला किया। इसके बाद ट्रक में रखे 13 लाख रुपए और चालक का मोबाइल फोन लेकर भाग निकले। बाद में उसका मोबाइल डोडकचौरा ढाबा के पास गिरा हुआ मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक का मेडिकल परीक्षण कराया। जांच में कई विरोधाभास सामने आए, जैसे हाथ बांधने के कोई निशान नहीं मिले, शरीर पर चोट के संकेत नहीं थे और गिराए जाने के बावजूद कपड़े साफ पाए गए। बयान में भी चालक कभी सामने तो कभी पीछे की ओर हाथ बांधने की बात कहता रहा, जिससे संदेह बढ़ा है।

पुलिस की साइबर टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और टीमें झारखंड की ओर रवाना की गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। यदि घटना वास्तव में हुई है तो आरोपियों को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *