बालोद: झारखंड रांची में आयोजित हुए 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता हुई. जिसमें भारत के सभी राज्यों की पुलिस एवं अर्धसैनिक बल द्वारा हिस्सा लिया था.
(68th AIPDM24-25) राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं के तहत टेस्ट हुई. जिसमें पुलिस विभाग द्वारा अपराध को सुलझाने के लिए की जाने वाली अनुसंधान विवेचना कार्य के अंतर्गत जिला बालोद में पदस्थ स.उ.नि. धरम भुआर्य द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस टीम को प्रतिनिधित्व करते हुए बतौर प्रतिभागी सांइटिफिक एड टू इन्वेस्टीगेशन में हिस्सा लिया गया।
उक्त प्रतियोगिता में बेहतर आब्जर्वेशन टेस्ट के लिए धरम भुआर्य को ऑल इंडिया पुलिस में द्वितीय स्थान (सिल्वर मेडल) प्राप्त हुआ, उनके द्वारा राज्य पुलिस को गौरवान्वित किया गया जिसके फलस्वरुप उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम (भा.पु.से) के द्वारा 5000/ नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।