लोकसभा में आज पेश होना है विधेयक
लखनऊ. लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पेश किया जाएगा. इसे देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है DGP मुख्यालय से अलर्ट राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सुरक्षा चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
बीते दिनों नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने काली पट्टी बांधकर संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) का विरोध भी किया था. जिसे देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है. इसी कड़ी में सुबह-सुबह सभी जोन में पुलिस अधिकारियों ने पीएसी की चार कंपनियों के साथ पैदल मार्च भी किया. बता दें कि लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संसोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) रखा जाएगा. इस पर चर्चा के लिए स्पीकर ओम बिरला 8 घंटे का समय तय किया है. इसमें से NDA को 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, बाकी वक्त विपक्ष को मिला है. राज्यसभा में इस पर गुरुवार को चर्चा होने की उम्मीद है. दोनों सदनों में प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए आठ-आठ घंटे आवंटित किए गए हैं.