Agriculture service centers : कृषि सेवा केंद्रों में भी नकेल, जांच के घेरे में दर्जनों दुकान

Agriculture service centers :

राजकुमार मल

 

Agriculture service centers रोहांसी, रोहरा और लिमतरा में छापा…

 पूर्वी, गायत्री और लक्ष्मी सहित तीन को नोटिस

 

Agriculture service centers बलौदा बाजार– गांव-देहात की कृषि सेवा केंद्रों में भी नकेल कसी जाने लगी है। पहले ही दिन आधा दर्जन दुकानें जांच के घेरे में आईं। लापरवाही देख कर जांच दल ने फौरन ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दी। सख्त हिदायत दी कि कार्यशैली में बदलाव लाएं और नियमों के मुताबिक काम करें।

ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कृषि केंद्रों को भी अब लापरवाही भारी पड़ने लगी है। खोज-खबर लेने के बाद छह ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विभाग ने छापा मारा जो अब तक दबिश से बाहर थे। निश्चित ही यह कार्रवाई उन किसानों के लिए राहत की बात होगी जो गुणवत्ताहीन कीटनाशक और उर्वरक खरीद कर नुकसान उठाते रहें हैं।

नहीं थी स्कंध पंजी

सिमगा। खरीफ और रबी सत्र में बड़े रकबे में फसल ली जाती है। इसके अलावा सब्जी बाड़ियों की संख्या भी अच्छी-खासी है। लिहाजा कृषि सेवा केंद्रों के लिए कारोबार बढ़ाने का बेहतर अवसर है। निशाने पर यह विकासखंड भी है। शिकायत की जांच के बाद लिमतरा चौक के निषाद कृषि सेवा केंद्र, सिमगा के हिमांशु कृषि केंद्र और ग्राम रोहरा की पूर्वी कृषि सेवा केंद्र में दबिश दी गई। इस स्कंध पंजी की जांच में नियमित संधारण का होना नहीं मिला। कारण बताओ नोटिस मौके पर ही थमा दी गई।

बगैर बिल कारोबार

 

Team India : एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिये भारत पहुंची मलेशियाई टीम

पलारी ब्लाक का ग्राम रोहांसी। लक्ष्मी कृषि सेवा केंद्र में, ना तो स्कंध पंजी का नियमित संधारण किया जाना मिला, ना मूल्य सूची का प्रदर्शन मिला। हद तो तब, जब बगैर बिल के कारोबार का किया जाना प्रमाणित हुआ। यहीं के श्री राम कृषि सेवा केंद्र में भी मिलती- जुलती गतिविधियां मिलीं। कीटनाशक निरीक्षक सुचीन वर्मा ने दोनों संस्थानों को नोटिस जारी कर दिया है।

अर्जुनी में गायत्री ट्रेडर्स

कीटनाशक निरीक्षक राजेंद्र पटेल की कार्रवाई के बाद अर्जुनी में हड़कंप देखी जा रही है। गायत्री ट्रेडर्स की शिकायत अरसे से मिल रही थी। औचक जांच में स्कंध पंजी का नियमित संधारण नहीं मिला। मूल्य सूची का प्रदर्शन करने वाला बोर्ड भी गायब था। प्रिंसिपल सर्टिफिकेट का संधारण भी नहीं मिला। लिहाजा इस संस्थान को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU