Agricultural Produce Market : मजदूर साथियों की समस्याओं से रूबरू हुए भाटापारा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष 

Agricultural Produce Market :

राजकुमार मल

Agricultural Produce Market विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा-सुशील शर्मा

Agricultural Produce Market भाटापारा-आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री  जवाहरलाल  नेहरू की पुण्यतिथि के एक दिन पूर्व रेंगाबोड,कुलीपोटा,माचा भाट तथा आज पुण्यतिथि के अवसर पर भाटापारा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष  सुशील शर्मा  एवं कामता सोसाइटी के अध्यक्ष  शैली भाटिया ने रिंगनी, बछेरा एवं चंदेरी के रोजगार गारंटी के कार्यों का निरीक्षण करते हुए मजदूर साथियों को स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू  के भारत निर्माण में सहयोग को बतलाया एवं मजदूर साथियों की समस्याओं से रूबरू हुए !

सर्वप्रथम  शर्मा ने रिंगनी के मनरेगा के कार्यों की जानकारी रोजगार सहायक से लेते हुए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं ग्रामीण जनों से गांव की समस्याएं सुनी ग्रामीण महिलाओं ने स्व सहायता समूह हेतु भवन नहीं होने की बात कही जिस पर  शर्मा ने एक किसान भवन ग्राम रिंगनी में देने का वादा किया और भूमिहीन मजदूर साथी जिनको राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना का लाभ मिल रहा है ऐसे मजदूर साथियों से 30 मई को भाटापारा नगर भवन में होने वाले सम्मेलन में आने के लिए न्योता भी दिया !

Charama Crime News : अज्ञात लोगों के द्वारा हजारों गड्डियां तेंदूपत्ता जलाकर राख कर दी गई

इसके बाद ग्राम बछेरा के रोजगार गारंटी के कार्य कर रहे मजदूर भाइयों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जहां सरपंच ने पोल्ट्री फॉर्म खुलवाने के लिए प्रशासनिक दबाव की बात बताई जिस पर श्री शर्मा ने कलेक्टर से उक्त अधिकारी की शिकायत करने की बात कही और ग्रामीणों की मांग पर गांव के मुक्तिधाम तक सड़क बनवाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की !

ग्राम चंदेरी के मनरेगा मजदूरों से चर्चा के दौरान ग्राम में पीने के पानी की समस्या से गांव वालों ने अवगत कराया एवं ग्राम में बरसात के दिनों में कीचड़ की समस्या की बात बतलाई जिसे श्री शर्मा ने तुरंत अधिकारियों से चर्चा कर कांक्रीटिकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही  शर्मा ने कहा सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं होने देगी और यह सभी कार्य जल्द ही स्वीकृत करा दिए जाएंगे श्री शर्मा चंदेरी सोसाइटी में बन रहे खाद गोदाम का भी निरीक्षण किया  शर्मा के साथ कामता सोसायटी अध्यक्ष  शैली भाटिया, चंदेरी सोसायटी अध्यक्ष  पोषण साहू, चंदेरी सरपंच  विशाल मानिकपुरी, जनपद पंचायत प्रतिनिधि कमल टंडन,दिनेश साहू आदि भी उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU