Bemetara latest news today जन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया किसान नेता का जन्मदिन , 40 स्थानों पर काटे गए केक 

Bemetara latest news today

Bemetara latest news today शहर के बेसिक स्कूल मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 1540 लोगों ने कराया परीक्षण

Bemetara latest news today बेमेतरा !     किसान नेता योगेश तिवारी ने अपने जन्मदिन को समर्थकों के साथ जन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर किसान नेता की ओर से शहर के बेसिक स्कूल मैदान में निशुल्क आंख व कान जांच शिविर का आयोजन किया गया ।  इस शिविर में जिलेभर से 1500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पंजीयन कराया ।

जन्मदिन के अवसर पर किसान नेता विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए । जिसमे जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचल में 40 से अधिक स्थानों पर समर्थकों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया । इस दौरान किसान नेता ने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया । उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित, वंचित और बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की आराधना है । बेमेतरा विधानसभा के किसान, मजदूर समेत अन्य वर्गों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया है, जो आगे भी जारी रहेगा । हमेशा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला है, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं ।

वृद्धा आश्रम में माता पिता तुल्य बुजुर्गों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया

इस अवसर पर किसान नेता अपने समर्थकों के साथ वृद्धा आश्रम पहुंचे । जहां उन्होंने माता पिता तुल्य बुजुर्गों के साथ करीब दो घंटे व्यतीत किए और बुजुर्गों के साथ केक काटने के साथ खाना खाया । इस दौरान किसान नेता ने बुजुर्गों को कपड़े का वितरण किया । किसान नेता के बेसिक स्कूल मैदान, जिला मुख्यालय, समृद्धि विहार स्थित आवास, ग्राम पिरदा, हसदा, दारगांव, नेवनारा, नवागांव, सोढ़ समेत अन्य स्थानों पर अपने समर्थकों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया ।

जन्मदिन के अवसर पर समर्थकों ने किया रक्तदान, मरीजों को बांटे फल

Agricultural Produce Market : मजदूर साथियों की समस्याओं से रूबरू हुए भाटापारा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष 

किसान नेता समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुचे, जहां मरीजो को फल का वितरण किया । यहां 15 समर्थको ने रक्तदान किया । जिसमें अजय मिश्रा, मनोज पटेल, यशवंत टंडन, हेमंत दुबे, दिलीप राठौर, महेश्वर पटेल, एकानन्द साहू, कोमल साहू, जयकार वर्मा समेत 15 समर्थकों ने रक्तदान किया । यहां किसान नेता ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल का वितरण किया ।

एक हजार से अधिक लोगों को चश्मा व 80 बुजुर्गों को कान की मशीन का वितरण

किसान नेता के जन्मदिन के अवसर पर बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित निशुल्क आंख व कान जांच शिविर 1540 लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पंजीयन कराया ।  इनमें से 1 हजार से अधिक लोगों को चश्मा व 80 बुजुर्गों को कान की मशीन का निशुल्क वितरण किया गया । इसके अलावा जरूरतमंदों को निशुल्क दवाई का वितरण किया गया ।  शिविर में विशेषज्ञों के द्वारा जिलेभर से आए लोगों की आंख व कान का परीक्षण कर चश्मा व कान की मशीन बांटी गई ।  शिविर का आयोजन महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन रायपुर की ओर से किया जा रहा है । वही मोतियाबिंद के मरीजों का संबंधित अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा । शिविर में संस्था के पदाधिकारी लोकेश कांवरिया अंतर्राष्ट्रीय महासचिव, अशोक जैन प्रदेश अध्यक्ष, मोतीलाल ओसवाल अध्यक्ष रायपुर शाखा, नवनीत झा सचिव रायपुर शाखा, संजय गिड़िया कोषाध्यक्ष रायपुर शाखा, धर्मेंद्र जैन डायरेक्टर आई केयर, नरेंद्र लुनिया डायरेक्टर आई केयर उपस्थित रहे ।

इन गणमान्य नागरिकों ने शिविर में दी सेवाएं

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित शिविर में बेमेतरा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा निर्वाणी, सौरभ निर्वाणी, ताराचंद माहेश्वरी समाज सेवी, नीतू कोठारी समाज सेवी, मनोज दुबे, अजय मिश्रा, पीयूष शर्मा, मनोज पटेल, मनोज सिन्हा, टोपेंद्र सोनवानी, बलराम राय, नरेश राय, रघुवीर साहू, भारत कोशले, गन्नू साहू, शिवम तिवारी, सत्यम शर्मा, तुषार राजपुत, चीकू राजपूत, सिद्धांत तिवारी, विनय पटेल, राहुल साहू, रीजुल पांडे, चितरंजन मानिकपुरी, भागवत साहू,  विद्याचरण साहू, मृत्युंजय दुबे, अमन शर्मा, मयंक तिवारी, केशलाल साहू, यशवंत टंडन, दौलत साहू, शेषनारायण साहू, गौकरण साहू, जनार्दन साहू, गोवर्धन साहू, अमित गुप्ता, योगेश राजपूत, मैडी धीवर, राहुल साहू, विकास तंबोली, पारस जायसवाल, जिला विकलांग संघ अध्यक्ष रामलाल साहू, कुंजी लाल दुबे, राजेन्द्र साहू , भागीरथी रजक सिंघौरी, अशोक ठाकुर सर नगर पालिका, कुलेश्वर टंडन, लीला टंडन ने अपनी सेवाएं दी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU