Agrasen Jayanti in Pathalgaon : शिव पार्वती बनो प्रतियोगिता में काव्या गर्ग,वाणी गर्ग की छोटी जोड़ी ने दर्शकों का मन मोहा, जारी है अंताक्षरी प्रतियोगिता

Agrasen Jayanti in Pathalgaon :

दिपेश रोहिला

Agrasen Jayanti in Pathalgaon : बेस्ट सास बहू, नंनद प्रतियोगिता में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर ग्रुप ने मारी बाजी

Agrasen Jayanti in Pathalgaon :

Agrasen Jayanti in Pathalgaon : पत्थलगांव । पत्थलगांव में अग्रसेन जयंती की धुम अपने चरम पर पहुंच चुकी है जहां हर रोज दर्जनों से ज्यादा प्रतियोगिताएं अग्रसेन भवन में आयोजित की जा रही है जिसमें प्रतियोगी अपने हिस्सेदारी निभाने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं सभी प्रतियोगिताओं में प्रतियोगी अपने हुनर का जलवा पेश कर रहे हैं । वहीं आज रविवार को शिव पार्वती बनो प्रतियोगिता में दर्जन से ज्यादा टीमों ने भाग लिया जिसमें काव्या गर्ग, वाणी गर्ग की जोड़ी ने दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इस छोटी जोड़ी ने हूबहू शिव पार्वती का रोल अदा किया। वही शिव पार्वती बनाओ प्रतियोगिता में रिया गोयल गुंजन बंसल प्रथम ,आर्या अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल द्वितीय, रूपाली अग्रवाल श्रुति अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

Agrasen Jayanti in Pathalgaon : बेस्ट सास बहू नंनद प्रतियोगिता में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर ग्रुप प्रथम ,सोनिका का ग्रुप सेकंड ,निधि गर्ग ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं इस साल अग्र ड्रामेबाज प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें गुंजन बंसल और ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया निर्भय अग्रवाल के ग्रुप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया सूर्यांश अग्रवाल ग्रुप में तीसरे स्थान पर आकर जगह बनाई
ईस साल नवयुवक समिति द्वारा कई प्रकार की नई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है जिसमें खासकर महिलाओं के लिए रास्सा खींच प्रतियोगिता भी रखी गई है जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई ।

Related News

Bhilai Crime Breaking : पति-पत्नी को बंधक बनाकर डकैत की वारदात करने वाले अंतर्राज्यीय डकैत गिरफ्तार.. पढिए पूरी खबर

Agrasen Jayanti in Pathalgaon : हर दिन अग्रसेन भवन में नवयुवक समिति द्वारा बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए प्रतियोगिताएं रखी गई है । नवयुवक समिति अग्रसेन जयंती के लिए निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए अग्र समाज के लोग खास तैयारी में जुटे हुए हैं। वही रात्रि अंताक्षरी प्रतियोगिता जारी है।

Related News