काबुल/इस्लामाबाद | अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने काबुल पर हवाई हमला किया था, जिसके बाद शनिवार की रात अफगान सेना ने करारा जवाब दिया। देर रात डूरंड लाइन पर कुर्रम जिले के गावी क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के बीच तीन घंटे से अधिक समय तक जबरदस्त गोलीबारी चली।
अफगान मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस झड़प में पाकिस्तान के 12 सैनिक मारे गए, जबकि 5 सैनिकों ने अफगान सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अफगान बलों ने पाकिस्तान की कई चौकियां ध्वस्त कर दीं और कुछ हथियार भी कब्जे में लिए।
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज्मी ने कहा,
“इस्लामिक अमीरात के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा हमारे क्षेत्र में बार-बार किए गए उल्लंघन और हवाई हमलों के जवाब में डूरंड लाइन पर ठिकानों पर सफल कार्रवाई की है। यदि पाकिस्तान दोबारा अफगान सीमा का उल्लंघन करता है, तो हमारी सेना पूरी ताकत से जवाब देगी।”
जानकारी के मुताबिक, भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 23 मिनट पर अफगान सेना ने पाकिस्तान की सीमा से सटे सात अलग-अलग बॉर्डर पोस्टों पर एक साथ हमला किया। यह हमला अफगान सेना की 210 ‘खालिद बिन वालिद’ ब्रिगेड और 205 ‘अल-बद्र’ कॉर्प्स ने मिलकर किया।
हमले में पाकिस्तान की एक दर्जन से ज्यादा चौकियां ध्वस्त हुईं और एक पाकिस्तानी सैनिक के शव को अफगान सेना अपने कैंप में ले गई। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी भारी फायरिंग की, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया है।
डूरंड लाइन पर यह झड़प हाल के वर्षों में सबसे भीषण सीमा संघर्षों में से एक मानी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों देशों के बीच बढ़ता यह सैन्य टकराव पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।