:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया: जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें सरकार के महत्वाकांक्षी ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि यह अभियान विजन 2047 विकसित भारत का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जनजातीय समाज तक शासन की योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुँच सुनिश्चित करना है। अभियान के अंतर्गत कोरिया जिले के 154 ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं के साथ सरकार की 25 योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, जो 1 से 3 सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद ग्रामीण वालंटियर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक चयनित ग्राम में ‘आदि सेवा केंद्र’ स्थापित होंगे। गैर शासकीय कर्मियों को ‘आदि सहयोगी’ और शासकीय कर्मियों को ‘आदि साथी’ कहा जाएगा।
अभियान के दौरान शिकायत निवारण शिविर, जनजागरूकता कार्यक्रम और ‘आदिवासी सेवा दिवस’ का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती ऊषा लकड़ा, विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी व मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।