अदाणी समूह बनाएगा केदारनाथ तक रोपवे…केदारनाथ धाम की कठिन चढ़ाई अब आसान होगी..

4,081 करोड़ रुपये की मेगा परियोजना

AEL के सड़क, मेट्रो, रेल और जल (RMRW) डिविजन द्वारा संचालित यह परियोजना 4,081 करोड़ रुपये के निवेश से पूरी की जाएगी। 12.9 किलोमीटर लंबा यह रोपवे बनने के बाद केदारनाथ यात्रा का समय मौजूदा 8-9 घंटे से घटकर मात्र 36 मिनट रह जाएगा।

छह साल में होगा निर्माण पूरा

कंपनी ने बताया कि प्रोजेक्ट के निर्माण में लगभग छह वर्ष लगेंगे। तैयार होने के बाद यह रोपवे प्रति घंटे एक दिशा में 1,800 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा। हर साल केदारनाथ मंदिर पहुंचने वाले करीब 20 लाख श्रद्धालुओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के ‘पर्वतमाला’ कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड में बनाया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद AEL 29 वर्षों तक इस रोपवे का संचालन करेगी।

आस्था और तकनीक का संगम

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा —

“केदारनाथ रोपवे सिर्फ एक इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि श्रद्धा और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच एक सेतु है। यह यात्रा को सुरक्षित, तेज़ और सुलभ बनाएगा, जिससे लाखों लोगों की आस्था का सम्मान होगा। एनएचएलएमएल और उत्तराखंड सरकार के साथ यह साझेदारी राज्य में नए अवसर भी खोलेगी।”

उत्तराखंड को मिलेगा नया विकास मार्ग

अदाणी एंटरप्राइजेज, जिसने 2018 में सड़क और हाइवे क्षेत्र में कदम रखा था, अब अपने RMRW डिविजन के तहत लगातार विस्तार कर रही है। फिलहाल कंपनी के पास 14 प्रोजेक्ट्स हैं जो 5,000 लेन किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को कवर करते हैं।

केदारनाथ रोपवे परियोजना को एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जो तकनीकी नवाचार और आध्यात्मिक महत्व को जोड़ते हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराएगी, साथ ही उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई गति देगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *