Actress Richa Chadha Galwan Tweet : एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिवराज सरकार
Actress Richa Chadha Galwan Tweet : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को लेकर एक बयान जारी किया है.
Actress Richa Chadha Galwan Tweet : उन्होंने कहा है कि ऋचा की खंडित मानसिकता दुनिया के सामने साफ है। इस मामले में मिली शिकायत की जांच के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा द्वारा गलवान को लेकर किए गए ट्वीट पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है.
मिश्रा ने कहा है कि रिचा के खिलाफ शिकायत मिली है। इसकी जांच के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, ‘अभिनेत्री ऋचा चड्डा के सेना को लेकर दिए बयान से देश के देशभक्तों को ठेस पहुंची है।’ ऋचा जी, वो सेना है सिनेमा नहीं।

कभी माइनस 30 डिग्री, 45 डिग्री में रहकर देखिए। हीट स्ट्रोक के बीच 45 डिग्री तापमान में काम करके देखिए, सेना की मेहनत और कुर्बानी समझ आ जाएगी.
रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क होता है। वह सिनेमा नहीं सेना है कि उसने मुंह उठाकर कुछ भी कहा। सेना का सम्मान करना सीखें ऋचा जी।
इसके साथ ही गृह मंत्री ने यह भी कहा कि ऋचा चड्ढा के बयान से देशभक्तों को ठेस पहुंची है. वैसे भी एक्ट्रेस ऋचा की टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता
दुनिया को जगजाहिर है। बेटी श्रद्धा वॉकर के 35 टुकड़े हो गए, लेकिन उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला।

लेकिन जहां देश और सेना के खिलाफ बोलने की जरूरत होती है, वहां वह सबसे आगे नजर आती हैं। यह ठीक ही कहा गया है – ‘जैसा आप भोजन करते हैं,
वैसा ही आपका मन होना चाहिए’। वह जिसके संग में है, उसकी मानसिकता खंडित रहनी है।
https://jandhara24.com/news/128491/actor-vikram-gokhale-breathed-his-last-at-the-age-of-82/
अनुपम और अक्षय ने भी रिएक्शन दिया
अनुपम खेर ने भी ऋचा चड्ढा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायरों और छोटे
लोगों का काम है।’ और सेना की इज्जत को दांव पर लगाना… इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है।
अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा, “यह देखकर दुख होता है. हमारे सेना बल के प्रति आभार कभी नहीं भूलना चाहिए.
अगर वो हैं तो आज हम हैं. इसके साथ ही अक्षय ने एक इमोजी भी बनाया है हाथ जोड़ना।
विवेक अग्निहोत्री ने भी ऋचा चड्ढा को जवाब दिया
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ऋचा चड्ढा पर निशाना साधते हुए एक्ट्रेस को जवाब दिया। उन्होंने रिचा चड्ढा के ट्वीट को बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से जोड़कर एक्ट्रेस को अपनी प्रतिक्रिया दी.
विवेक अग्निहोत्री ने ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को भी ट्वीट किया और लिखा- ‘मैं इस व्यवहार को देखकर बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं.
उन्हें वाकई भारत विरोधी लगता है. दिल की बात जुबान पर आ जाती है और फिर वे पूछते हैं कि लोग बॉलीवुड का बहिष्कार क्यों करना चाहते हैं.’ ”
यह बात बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कही थी
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि अगर हम सब देश के लिए जीते हैं, जो देश के लिए मरते हैं, जो देश के लिए कुर्बानी देते हैं, हमारे सेना के जवान, कम से कम हममें तो यह तमीज है

कि हम उनके बलिदान का सम्मान करें, उन पर व्यंग्य न करें. , उनके ऊपर इस तरह के हल्के-फुल्के बयान न दें,
जो भी ऐसा करता है भले ही वे बड़े कलाकार हों, हम उनकी निंदा करते हैं, पूरा देश हमारी सेना के साथ है और इसलिए कि हमारे पास हमारी सेना है इसलिए हम सुरक्षित हैं।
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी ऋचा चड्ढा पर निशाना साधा
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी ऋचा चड्ढा के भारतीय सेना पर तंज कसने वाले ट्वीट पर कहा कि भारतीय सेना के शौर्य और क्षमता को लेकर किसी व्यक्ति के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए.
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाज के किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को इस तरह की टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
क्योंकि सेना के अधिकारी बताते हैं कि सेना में क्या हो रहा है, उसकी क्षमता क्या है. लेकिन मुझे लगता है कि ये लोग उस विचारधारा और मानसिकता से प्रेरित हैं कि जिस वक्त सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी,
जिसने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उस समय डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑफिस सबूत मांग रहे थे. जब बालाकोट हुआ,
भारतीय वायु सेना की प्रेस कांफ्रेंस किसने की, तब वे बता रहे थे कि कितने घर गिरे, पेड़ गिरे, आदमी मरे, कौवे मरे, ऐसे बयान दे रहे थे.
उन्होंने आगे कहा था कि ये वो लोग हैं जिनके लिए ओसामा जी, हाफिज साहब, शांति के मसीहा जाकिर, हालात का शिकार अफजल, याकूब मेनन की न्यायिक हत्या और भारतीय सेना प्रमुख के गुंडे की जुबानी.
इसलिए मुझे लगता है कि देश के प्रबुद्ध लोग और गुजरात के लोग जिन्होंने राष्ट्रवाद को एक नया आयाम दिया है, जहां महात्मा गांधी,
सरदार पटेल हुए और आज 21वीं सदी में भारत की शान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस धरती से हुए हैं। गुजरात का। इसका माकूल जवाब देंगे।
सभी अपने अपने क्षेत्र में टिप्पणी करें, मानसिकता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश में दो तरह की मानसिकता है। बहुसंख्यक मानसिकता उनके साथ है
जो राष्ट्र के साथ खड़े हैं, कुछ लोग हैं जो राष्ट्रवाद को आहत और आहत करने वाले हर विचार और व्यवहार के साथ खड़े हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है.
हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा कर लेंगे। लेकिन इस मामले पर ऋचा चड्ढा ने जो कहा वह हर भारतीय के लिए हैरान करने वाला था।
चड्ढा ने सेना के अधिकारी के बयान वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “गलवान से हाय।” रिचा चड्ढा का रिएक्शन भारतीयों को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट सामने आते ही वायरल हो गया। एक्ट्रेस के ट्वीट पर बवाल मच गया है.
इस ट्वीट पर लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने गलवान में शहीद हुए हमारे जवानों का मजाक उड़ाया है. ट्रोलिंग के बाद ऋचा चड्ढा ने तो अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन इस मामले पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी
ट्वीट पर बवाल के बाद ऋचा चड्ढा ने माफी भी मांगी। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा इरादा सेना का अपमान करने का नहीं था. मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया है. मैं माफी मांगती हूं, अगर किसी को ठेस पहुंची हो.
एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे दादा खुद सेना में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे. भारत-चीन युद्ध के दौरान उनके पैर में गोली लगी थी. मेरे मामा भी पैराट्रूपर थे. ये मेरे खून में है. अगर है तो सेना में एक शहीद, फिर पूरे