सूरजपुर।
एसीबी अंबिकापुर की दो अलग-अलग टीमों ने रिश्वत लेते पटवारी एवं स्वास्थ्यविभाग में पदस्थ लेखपाल सहित संगणक सहायक ग्रेड 2 को रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम सूरजपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम डुमरिया में पटवारी भानु प्रताप सोनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है, बताया जा रहा है कि सूरजपुर जिले के नयनपुर में स्थानीय व्यवसाय से ₹20000 की रिश्वत तत्कालीन पटवारी भानु प्रताप सोनी द्वारा नामांतरण और सीमांकन के नाम पर मांग की गई थी इसके बाद आरोपी पटवारी का स्थानांतरण ग्राम डुमरिया हल्का नंबर 5 में हो गया 2 दिन पूर्व ही पटवारी अपना कार्यभार ग्रहण किया था,लेकिन पूर्व में पदस्थ नैनपुर के मामले में पीड़ित के द्वारा एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की गई थी,,जिसके बाद योजना बनाकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ग्राम डुमरिया से पटवारी को गिरफ्तार किया है।
दूसरी टीम उदयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेखपाल नन्द राम पैकरा एवं संगणक सहायक ग्रेड 2 कौशलेंद्र पांडे को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,,