CG BREAKING : राशि प्लांट में हादसा: बेनिफिकेशन से नीचे गिरा कर्मचारी…

CG BREAKING : बिलासपुर के पारा घाट स्थित राशि स्टील एंड पावर प्लांट में हादसा हो गया है. यहां बेनिफिकेशन से कर्मचारी नीचे आ गिरा, गिरने से कर्मचारी को काफी चोटे आई है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है,अपोलो में युवक का इलाज किया जा रहा है.

आपको बता दे इससे पहले भी प्लांट में कई बार हादसा हो चुके है. घायल कर्मचारी मूलचंद साहू राशि प्लांट में बेनिफिकेशन इंचार्ज के पद पर कार्यरत है. राशि प्लांट में सेफ्टी की मांग को लेकर कई बार वर्करों द्वारा हड़ताल भी किया जा चुका है. बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, यही वजह है कि प्लांट में हादसों का सिलसिला जारी है.

CG BREAKING : राशि प्लांट में हादसा: बेनिफिकेशन से नीचे गिरा कर्मचारी, हालत गंभीर 

Related News